Xiaomi ने आखिरकार भारत में अपना Mi Portable Electric Air Compressor लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस काफी लाइट और कॉम्पेक्ट डिज़ाइन के साथ आया है, इस डिवाइस में बिल्ट-इन लिथियम इयॉन बैटरी दी गई है जो बिना बाहरी पावर सोर्स के आसानी से काम करने में मदद करती है और इसे आसानी से किसी भी रेगुलर पावर बैंक के द्वारा चार्ज किया जा सकता है। चीनी टेक कंपनी का कहना है कि मी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर कार के टायर को 6 मिनट में भर सकता है, वहीं साइकिल के पहिए को इस कम्प्रेसर के द्वारा 3 मिनट में पूरा भरा जा सकता है। यह कम्प्रेसर डिज़िटल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके जरिए आप टायर प्रेशर को देख सकते हैं और एलईडी लाइट अंधेरे में काम करने मे मदद करती है।
Mi Portable Electric Air Compressor price, availability in India
मी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर Xiaomi के क्राउडफंडिंग
प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस डिवाइस को फिलहाल डिस्काउंटेड कीमत में पेश किया गया है, जो 2,299 रुपये है। हालांकि, क्राउडफंडिंग कैंपेन खत्म होने के बाद 10 अगस्त से यह डिवाइस 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह डिवइस स्टैंडर्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Mi Portable Electric Air Compressor features
यह डिवाइस 18,650 एमएएच की lithium-ion बैटरी से लैस है, दावा किया गया है कि इस डिवाइस की सहायता से कार के टायर को 6 मिनट में पूरा भरा जा सकता है और साइकिल के टायर को महज 3 मिनट में भरा जा सकेगा। एक पूरा चार्ज मी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर 5 कार के टायर्स या फिर 8 साइकिल के टायर्स में आसानी से हवा भर सकता है। इस डिवाइस में 145 पीएसआई तक का प्रेशर बनता है। इतना प्रेशर आम साइकल, फुटबॉल और यहां तक की मोटरसाइकल और कार के टायर में हवा भरने के लिए काफी होता है। इसके लिए बाहरी पावर सोर्स की आवश्यकता नहीं पड़ती, इसे एक सामान्य पावर बैंक के माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है।
यह डिवाइस प्री-सेट प्रेशर कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है, जो प्रेशर को माप भी सकता है और खुद से एडजस्ट भी कर सकता है। बता दें, यह सुविधा तब काम आती है जब आप किसी स्पोर्ट्स संबंधी चीज़ में हवा भरते हैं, जैसे फुटबॉल व बास्केटबॉल इत्यादि।
अंधेरे में काम करते हुए, इस डिवाइस की बिल्ट-इन LED लाइट आपके काम आएगी। इसके अलावा यह डिज़िटल डिस्प्ले से भी लैस है, जो आपको टायर के प्रेशर की जानकारी डिस्प्ले के जरिए देगा। शाओमी का कहना है कि इस मी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर में एक इंटेलिजेंट इंज़न डिज़ाइन दिया गया है। भारत के अलावा यह डिवाइस कई अन्य मार्केट्स में भी मौजूद है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम भी शामिल है।