• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 स्मार्टफोन भारत में 14 दिसंबर को होंगे लॉन्च

ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 स्मार्टफोन भारत में 14 दिसंबर को होंगे लॉन्च

ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 स्मार्टफोन भारत में 14 दिसंबर को होंगे लॉन्च
ख़ास बातें
  • ज़ेडटीई नूबिया एन1 को जुलाई महीने में चीन में लॉन्च किया गया था
  • ज़ेडटीई ने नूबिया ज़ेड11 को चीनी मार्केट में जून महीने में लॉन्च किया था
  • ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था
विज्ञापन
ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड के दो स्मार्टफोन 14 दिसंबर को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि बुधवार को नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसके लिए नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसके लिए मीडिया को इनवाइट भेज दिए गए हैं।

बता दें कि ज़ेडटीई नूबिया एन1 को जुलाई महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। चीनी मार्केट में इसकी कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,200) है। वहीं, ज़ेडटीई ने नूबिया ज़ेड11 हैंडसेट को चीनी मार्केट में जून महीने में लॉन्च किया था। इसके बाद आईएफए ट्रेड शो में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसा लगता है कि कंपनी अपना वादा पूरा करने जा रही है।

ज़ेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया 4.0 यूआई पर चलता है। यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है। हैंडसेट में 5.5 इंच (1920x1080 पिक्सल) का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 64 बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए 550 मेगाहर्ट्ज़ माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ज़ेडटीई नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस, एफ/ 2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे में ब्यूटी फिल्टर और स्मार्ट फिल लाइट फ़ीचर दिए गए हैं। ज़ेडटीई नूबिया एन1 में 5000 एमएएच की बैटरी है।
 
zte nubia z11
(ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 की तस्वीर)

ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 में 5.5 इंच का (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी 2.5 डी बॉर्डरलेस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। इस स्मार्टफोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है। ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसका मतलब है कि दो सिम कार्ड या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प ही मिलेगा।

बात करें कैमरे की तो ज़ेडटीई ज़ेड11 के इस फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, आईएमएक्स298 सेंसर, ओआईएस, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और 6पी लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5पी लेंस, अपर्चर एफ/2.4, 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , ZTE, Nubia Smartphones, ZTE Nubia Z11, ZTE Nubia N1
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 20GB तक रैम, 6000mAh बैटरी वाले Nubia Neo 3 5G, Neo 3 GT गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
  2. Google Pixel 9a Sale: गूगल के Pixel 9a की भारत में सेल अप्रैल की इस तारीख से होगी शुरू, 8GB रैम, 48MP कैमरा से है लैस
  3. सोने से पहले स्मार्टफोन देखने वाले सावधान! 50 मिनट की नींद छीन लेता है मोबाइल- स्टडी
  4. GT vs MI Live Streaming: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस का IPL मैच आज यहां देखें फ्री!
  5. WhatsApp लाया कमाल का फीचर, अब Status में लगाएं मनपसंद गाना, ये रहे आसान स्टेप्स!
  6. 6679 रुपये सस्ता मिल रहा Nothing Phone 2a Plus, जानें पूरी डील
  7. Bihar Board 10th Result Live: बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट कुछ ही देर में, यहां चेक करें ऑनलाइन
  8. Lava Agni 3 5G: मात्र Rs. 16 में दो डिस्प्ले वाला 5G फोन, स्मार्टवॉच भी! LAVA की जबरदस्त सेल, जानें ऑफर
  9. सूर्य ग्रहण 2025: आज इतने बजे लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कहां, कैसे देख सकते हैं ग्रहण का नजारा
  10. भारत में गूगल को राहत, NCLAT ने जुर्माना 936 करोड़ रुपये से घटाकर 220 करोड़ रुपये किया
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »