ज़ेडटीई ने अपना नया स्मार्टफोन मैक्स एक्सएल अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने
यूएस सेल्युलर पर
ब्लेड मैक्स 3 पेश किया था। ज़ेडटीई मैक्स एक्सएल की कीमत 129 डॉलर (करीब 8,200 रुपये) है। नया डिवाइस बूस्ट मोबाइल टुडे पर मंगलवार से खरीदने के लिए
उपलब्ध है। ज़ेडटीई मैक्स एक्सएल में बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है।
ज़ेडटीई मैक्स एक्सएल एक बड़े स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जो 6 इंच 1080 पिक्सल आईपीएस फुलएचडी डिस्प्ले के साथ आता है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट को पिछल साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। जबकि कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे
सैमसंग गैलेक्सी एस8 भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इस फोन में 3900 एमएएच की बड़ी बैटरी है जिसके 26.6 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। रियर पर ही स्पीकर भी दिए गए हैं। जबकि पावर और वॉल्यूम बटन स्मार्टफोन के दांयीं तरफ़ हैं।
कनेक्टिविटी के लिए ज़ेडटीई मैक्स एक्सएल में 4जी एलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। मैक्स एक्सएल का डाइमेंशन 165.1x83.82x9.3 मिलीमीटर है। इस डिवाइस को बूस्ट मोबाइल पर 28 डॉलर (करीब 1,700 रुपये) की छूट के साथ 101.99 डॉलर (करीब 6,500 रुपये) में उपलब्ध है।