ZTE ब्रांड ने लॉन्च किया Axon Lux स्मार्टफोन

ZTE ब्रांड ने लॉन्च किया Axon Lux स्मार्टफोन
विज्ञापन
ज़ेडटीई (ZTE) ने अपने एक्सॉन (Axon) स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत दो नए डिवाइस मार्केट में उतारे हैं। कंपनी ने जे़डटीई एक्सॉन (ZTE Axon) हैंडसेट के बाद एक्सॉन लक्स (Axon Lux) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसी ब्रांड के तहत एक्सॉन वाच (Axon Watch) स्मार्टवाच भी पेश किया है।

Axon Lux स्मार्टफोन की कीमत CNY 3,888 (करीब 40,000 रुपये) होगी, जबकि रेगुलर जे़डटीई एक्सॉन (ZTE Axon) के 32GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (करीब 27,700 रुपये) है। कंपनी ने स्मार्टवाच की कीमत और उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

चीन की इस कंपनी ने Spro 2 Smart प्रोजेक्टर भी लॉन्च किया, जिसकी कीमत CNY 3,699 (38,000 रुपये) है। प्रोजेक्टर और स्मार्टफोन की बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर की जा सकती है। इसके अलावा यूज़र JD.com पर भी स्मार्टफोन की बुकिंग कर सकते हैं। ZTE ने बताया कि वह आने वाले दिनों में एक्सॉन मिनी (Axon Mini) स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। इस हैंडसेट के बारे में कंपनी ने सिर्फ इतना ही खुलासा किया कि यह 5.2 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।

ZTE Axon Lux में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर MiFavour 3.2 UI का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप (Android 5.0.2 Lollipop) पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5.5 इंच का CGS (Continuous Grain Silicon) TFT LCD स्क्रीन है, जिसमें 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। QHD (2560 x 1440 pixels) रिजॉल्यूशन वाले इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 534ppi है। डिस्प्ले में Corning के नए Antimicrobial Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। Axon Lux में 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810 प्रोसेसर के साथ 4GB का रैम (RAM) होगा। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 430 GPU मौजूद है।

zte_axon_lux_rear_front

इस स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ डुअल-लेंस (13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल) वाला रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

ZTE Axon Lux हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है, जिसे एक्सपेंड करने के लिए 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो हैंडसेट में GPS/ Beidou/ Glonass, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ 4.0, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, वाई-फाई Direct और 4G LTE (भारत में इस्तेमाल हो रहे TDD-LTE Band 40 के लिए भी) के लिए सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, मेगनेटोमीटर और हॉल सेंसर जैसे कई सेंसर को शामिल किया गया है।

154x75x9.3mm डाइमेंशन वाले ZTE Axon Lux में 3000mAh की बैटरी है। एक फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी हैंडसेट में जगह दी गई है, जो एक वक्त में 5 फिंगरप्रिंट को रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में आई-स्कैनर भी मौजूद है। इस तरह से Axon Lux, ZTE Grand S3 के बाद ZTE का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आई-स्कैनर भी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 Live: स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सहित इन डील्स को न करें मिस
  2. आपका मोबाइल भी नहीं हो रहा है चार्ज, तो ऐसे कर सकते हैं ठीक....
  3. iQOO Z10R 5G vs Realme 15 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: कौन सा फोन है बेस्ट, जानें
  4. Vivo T4R 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स
  5. 11 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung फोन, यहां देखें डील
  6. भारत में स्मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड, Apple के iPhone 16 को मिला पहला रैंक
  7. OTT छोड़, Sitaare Zameen Par सीधे YouTube पर! सिर्फ Rs 100 में देखिए आमिर की ब्लॉकबस्टर
  8. OnePlus Independence Day Sale: OnePlus 13, Nord 5, Buds 4 के साथ इन सभी वनप्लस डिवाइसेज पर जबरदस्त डील्स
  9. ISRO के NISAR सैटेलाइट का सफल लॉन्च, धरती की निगरानी में होगा मददगार
  10. Free Fire OB50 Update Live: नई निज्ना लड़की और धमाकेदार ट्रैवल जोन फीचर, यहां से करें डाउनलोड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »