ज़ेडटीई (ZTE) ने अपने एक्सॉन (Axon) स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत दो नए डिवाइस मार्केट में उतारे हैं। कंपनी ने जे़डटीई एक्सॉन (ZTE Axon) हैंडसेट के बाद एक्सॉन लक्स (Axon Lux) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसी ब्रांड के तहत एक्सॉन वाच (Axon Watch) स्मार्टवाच भी पेश किया है।
Axon Lux स्मार्टफोन की कीमत CNY 3,888 (करीब 40,000 रुपये) होगी, जबकि रेगुलर जे़डटीई एक्सॉन (ZTE Axon) के 32GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (करीब 27,700 रुपये) है। कंपनी ने स्मार्टवाच की कीमत और उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।
चीन की इस कंपनी ने Spro 2 Smart प्रोजेक्टर भी लॉन्च किया, जिसकी कीमत CNY 3,699 (38,000 रुपये) है। प्रोजेक्टर और स्मार्टफोन की बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर की जा सकती है। इसके अलावा यूज़र JD.com पर भी स्मार्टफोन की बुकिंग कर सकते हैं। ZTE ने बताया कि वह आने वाले दिनों में एक्सॉन मिनी (Axon Mini) स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। इस हैंडसेट के बारे में कंपनी ने सिर्फ इतना ही खुलासा किया कि यह 5.2 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।
ZTE Axon Lux में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर MiFavour 3.2 UI का इस्तेमाल किया गया है, जो एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप (Android 5.0.2 Lollipop) पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5.5 इंच का CGS (Continuous Grain Silicon) TFT LCD स्क्रीन है, जिसमें 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। QHD (2560 x 1440 pixels) रिजॉल्यूशन वाले इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 534ppi है। डिस्प्ले में Corning के नए Antimicrobial Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। Axon Lux में 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810 प्रोसेसर के साथ 4GB का रैम (RAM) होगा। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 430 GPU मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ डुअल-लेंस (13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल) वाला रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
ZTE Axon Lux हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है, जिसे एक्सपेंड करने के लिए 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो हैंडसेट में GPS/ Beidou/ Glonass, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ 4.0, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, वाई-फाई Direct और 4G LTE (भारत में इस्तेमाल हो रहे TDD-LTE Band 40 के लिए भी) के लिए सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, मेगनेटोमीटर और हॉल सेंसर जैसे कई सेंसर को शामिल किया गया है।
154x75x9.3mm डाइमेंशन वाले ZTE Axon Lux में 3000mAh की बैटरी है। एक फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी हैंडसेट में जगह दी गई है, जो एक वक्त में 5 फिंगरप्रिंट को रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में आई-स्कैनर भी मौजूद है। इस तरह से Axon Lux, ZTE Grand S3 के बाद ZTE का दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आई-स्कैनर भी है।