चीनी कंपनी ज़ेडटीई ने कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 में अपने ब्लेड वी8 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ज़ेडटीई ब्लेड वी8 प्रो कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। यह अमेरिकी मार्केट में पेश किया गया कंपनी की ब्लेड सीरीज का पहला हैंडसेट भी है। यह अभी प्री-ऑर्डर बुकिंग में 230 डॉलर में उपलब्ध है। इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है।
ज़ेडटीई ब्लेड वी8 प्रो की सबसे अहम खासियत दो रियर कैमरे हैं। फोन में आपको बैकपैनल पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। कैमरे से आप 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
ज़ेडटीई ब्लेड वी8 प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है और प्रोटेक्शन के लिए मौज़ूद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए दिया गया है 3 जीबी रैम। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। बता दें कि इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एक फ्लैश भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3140 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 24 घंटे तक का टॉक टाइम और 552 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडसेट जैक शामिल हैं। फोन का वज़न 185 ग्राम है और यह ब्लैक डायमंड कलर में मिलेगा।