दिग्गज चीनी टेलिक्म्युनिकेशन कंपनी जेडटीई ने इसी हफ्ते अपना
ब्लेड डी2 स्मार्टफोन वियतनाम में
बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। अब कंपनी ने जापान में अपना एक और स्मार्टफोन ब्लेड वी580 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की जापान की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जेडटीई ब्लेड वी580 को जापान में अभी सिर्फ प्री-ऑर्डर करने पर करीब 16,600 रुपये (27,800 जापानी येन) में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों तक यह फोन 24 मार्च तक पहुंचना शुरू हो जाएगा। जापान के बाहर इस स्मार्टफोन के उपलब्ध होने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जो दूसरे सिक्योरिटी उद्देश्यों के चलते कैमरा शटर बटन की तरह भी काम करता है।
वेबसाइट पर दी गई
जानकारी के मुताबिक, डुअल सिम सपोर्ट वाला ज़ेडटीई
ब्लेड वी580 मेटल बॉडी का बना है। इस स्मार्टफोन में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन
एंड्रॉयड 5,1 लॉलिपॉप पर चलता है। ब्लेड वी580 में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6753 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन का दूसरा स्लिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है जिसका मतलब है कि फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।
ब्लेड वी580 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें को स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिये गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 77.2x155.3x8.6 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है। फोन की बैटरी 3000एमएएच है। यह स्मार्टफोन सिल्वर और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
जेडटीई ने इसी हफ्ते अपना ब्लेड डी2 स्मार्टफोन
पेश किया था। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 4000एमएएच की बैटरी थी जो दूसरे स्मार्टफोन के लिए एक बैटरी चार्जर की तरह भी काम कर सकती है।