पिछले महीने एमडब्ल्यूसी 2016 में जेडटीई ने दो मिड रेंज 'ब्लेड' हैंडसेट
लॉन्च किये थे। कंपनी ने अब बजट ब्लेड डी2 बजट स्मार्टफोन को वियतनाम की वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 81,00 रुपये (2,690,000 वियतनाम डॉन्ग) रखी है। फिलहाल यह फोन सिर्फ वियतनाम में ही उपलब्ध है। कंपनी द्वारा इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च करना अभी बाकी है।
लिस्टिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक,
जेडटीई ब्लेड डी2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 4000एमएएच की बैटरी है। इससे पहले हम जोलो ईरा 4के, हुवावे वाई6 प्रो, शाओमी रेडमी 3, जियोनी मैराथन एम5 मिनी में भी यही बैटरी देख चुके हैं। कंपनी का कहना है कि ब्लेड डी2 दूसरे स्मार्टफोन के लिए एक बैटरी चार्जर का काम भी कर सकता है।
यह स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी से बना है। फोन में (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके6735पी प्रोसेसर है। ब्लेड डी2 में 1 जीबी रैम है। फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे (64 जीबी तक) माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ब्लेड डी2 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4जी एलटीई (भारतीय बैंड के साथ) वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 144x69.5x8 मिलीमीटर और वजन 155 ग्राम है।
जेडटीई ने पिछले महीने बार्सिलोना में आयोजित
एमडब्ल्यूसी 2016 में ब्लेड वी7 और ब्लेड वी7 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। इसके साथ ही कंपनी ने एंड्रॉयड-आधारित स्प्रो प्लस
'स्मार्ट प्रोजेक्टर' भी लॉन्च किया था।