ZTE Blade A7 Prime, ZTE Blade 10 Prime: ज़ेडटीई ब्लेड ए7 प्राइम और ज़ेडटीई ब्लेड 10 प्राइम को यूएस में लॉन्च कर दिया गया है। Blade A7 Prime को हीलियो ए22 प्रोसेसर और Blade 10 Prime को हीलियो पी60 चिपसेट के साथ उतारा गया है। दोनों ही ZTE हैंडसेट Android 9 Pie पर चलते हैं और इनमें 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। आइए अब आपको ज़ेडटीई ब्लेड ए7 प्राइम और ज़ेडटीई ब्लेड 10 प्राइम की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
ZTE Blade A7 Prime, ZTE Blade 10 Prime price
ज़ेडटीई ब्लेड ए7 प्राइम के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 99 डॉलर ( लगभग 7,000 रुपये) है। वहीं,
ज़ेडटीई ब्लेड 10 प्राइम के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 179 डॉलर (लगभग 12,700 रुपये) है। ZTE Blade A7 Prime का सिंगल ग्रे कलर वेरिएंट तो वहीं ZTE Blade 10 Prime का केवल ब्लैक कलर वेरिएंट मिलेगा।
ZTE Blade 10 Prime specifications
ज़ेडटीई ब्लेड 10 प्राइम में वाटरड्रॉप-नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। अब बात कैमरा सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
ज़ेडटीई ब्लेड 10 प्राइम में जान फूंकने के लिए 3,200 एमएएच की बैटरी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और फोन की लंबाई-चौड़ाई 158x75.2x8 मिलीमीटर है।
ZTE Blade A7 Prime specifications
ज़ेडटीई ब्लेड ए7 प्राइम में भी वाटरड्रॉप-नॉच है और फोन के निचले हिस्से में बॉर्डर मिलेगा। फोन के पिछले हिस्से में फ्लैश सपोर्ट के साथ सिंगल रियर कैमरा और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.09 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 276 पिक्सल प्रति इंच है।
ZTE Blade A7 Prime में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x72.8x8.15 मिलीमीटर है।