भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेन मोबाइल ने दो बेहद ही सस्ते 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन एडमायर ड्रैगन और एडमायर थ्रिल लॉन्च किए हैं। ज़ेन एडमायर ड्रैगन की कीमत 5,290 रुपये है और एडमायर थ्रिल 4,690 रुपये में मिलेगा।
ज़ेन एडमायर थ्रिल में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और हैंडसेट 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। बैटरी 1750 एमएएच की है। फोन के अहम फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है, यानी यह रिलायंस जियो के सिम के साथ काम करेगा।
ज़ेन एडमायर ड्रैगन की बात करें तो यह 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले वाला फोन है। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस डुअल सिम फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। रियर और फ्रंट कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं। बैटरी की क्षमता 2500 एमएएच की है।
यूज़र की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ज़ेन एडमायर ड्रैगन में 20 क्षेत्रीय भाषा पहले से इंस्टॉल होंगे। इनमें हिंदी, पंजाबी, ऊर्दू, गुजराती, तमिल, तेलुगू और मराठी शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।