माइक्रोमैक्स ने अपने पुराने स्मार्टफोन
यू यूरेका का ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च किए जाने का ऐलान किया है। करीब ढाई साल पहले लॉन्च हुए माइक्रोमैक्स यू यूरेका स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यू यूरेका सायनोजेन ओएस पर चलता है।
माइक्रोमैक्स ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिस पर यूरेका लिखा हुआ है। इसके अलावा इस तस्वीर पर लिख है 'ब्लैक नेवर गोज़ आउट ऑफ स्टाइल'। इससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी अपने बेहद सफल स्मार्टफोन यू यूरेका का ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।
माइक्रोमैक्स का यू यूरेका स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई है। यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है।
फोन में 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर (एमएसएम8939) है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी है। यू यूरेका में 13 मेगापिक्सल सोनी एग्ज़ॉमर सीएमओएस सेंसर रियर ऑटोफोकस कैमरा है। जो अपर्चर एफ/2.2 और फ्लैश के साथ आता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फिक्स्ड फोकस कैमरा है।
यू यूरेका स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2500 एमएएच की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 154.8x78x8.8 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप भी है।