यू टेलीवेंचर्स ब्रांड के यू यूनीक, यू यूफोरिया, यू यूरेका और यूरेका प्लस इस्तेमाल करने वाले यूज़र के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इन हैंडसेट को एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर अपडेट मिलेगा। लेटेस्ट एंड्रॉयड का अपडेट अगले तीस दिनों में उपलब्ध कराया जाएगा।
खबर है कि कंपनी ने मार्शमैलो बीटा बिल्ड की आंतरिक तौर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे यूज़र के लिए उपलब्ध भी कराया गया है। यू यूफोरिया और यूरेका प्लस इस्तेमाल करने वाले यूज़र बीटा बिल्ड को कंपनी की वेबसाइट developer.yuplaygod.com से डाउनलोड कर सकते हैं। यू यूनीक और यू यूटोपिया के लिए एंड्रॉयड मार्शमैलो बीटा बिल्ड को जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
इस बीच कंपनी ने संस्थापक राहुल शर्मा ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए प्रोजेक्ट हाइवे से डेवलपर्स को जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा,''हमने जब प्रोजेक्ट हाइवे की शुरुआत की थी तो ज्यादा से ज्यादा डेवलपर्स को इससे जोड़ना चाहते थे। developer.yuplaygod.com अब लाइव है। इसके साथ हमने यूरेका, यूरेका प्लस, यूफोरिया और यू यूनिका के ओएस ओपन सोर्स कर दिए हैं। हम डेवलपर्स को इन ओएस के लिए कुछ नया बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं।''
प्रोजेक्ट हाइवे के तहत डेवलपर्स गूगल के एओएसपी रेपोस और चिपसेट वेंडर्स रेपोस के लिए डेवलप कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।