मोबाइल कंपनी जोलो ने हाल ही में अपना स्मार्टफोन
ईरा 4के लॉन्च किया था। ईरा 4के के बाद बुधवार को जोलो ने ईरा का नया मॉडल ईरा 4जी पेश किया है। ईरा 4जी में दोनों सिम कार्ड स्लॉट में 4जी सपोर्ट मोजूद है। कंपनी ने ईरा 4जी की कीमत 4,777 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन 26 फरवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट
स्नैपडील पर फ्लैश सेल में मिलेगा। कंपनी ने बताया कि जोलो ईरा 4जी के के लिए बुधवार से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
जोलो ने खुलासा किया कि कंपनी अब तक स्नैपडील के जरिये ईरा स्मार्टफोन रेंज की 150,000 यूनिट बेच चुकी है। जोलो ईरा 4जी का दूसरा सबसे खास फीचर इसका मल्टीलिंगुअल सपोर्ट है। यह स्मार्टफोन रीजनल लैंग्वेज असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलगू भाषा को भी सपोर्ट करेगा। ईरा 4जी एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। कंपनी की गारंटी है कि हैंडसेट में भविष्य में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो भी उपलब्ध होगा।
इस कीमत के साथ जोलो ईरा 4जी की कड़ी टक्कर 4,599 रुपए वाले इंटेक्स के एक्वा विंग और 4,666 रुपए वाले स्वाइप एलीट 2 से होगी।
जोलो ईरा 4जी में (720x1280पिक्सल्स)रिजॉल्यूशन वाली पांच इंच कीआईपीएस डिस्प्ले दी गई है। ईरा 4 जी में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मौजूद है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर है। फोन में एक जीबी का रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ (32 जीबी तक) बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 2500 एमएएच की बैटरी है।
4जी के अलावा कनेक्टिविटी के लिए जोलो ईरा 4जी में जीपीआरएस/एज, 3जी, हॉटस्पॉट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, यूएसबी-ओटीजी औक जीपीएस/ए-जीपीएस है।