शाओमी (Xiaomi) ने मोबाइल बेचने के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने नया रिकॉर्ड पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए
रेडमी नोट 2 (Redmi Note 2) की सेल के दौरान बनाया। Xiaomi ने जानकारी दी है कि कंपनी ने 12 घंटे की सेल में कुल 800,000 Redmi Note 2 स्मार्टफोन बेचे जो कंपनी के लिए नया रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि Xiaomi ने अप्रैल महीने में मात्र 24 घंटे के अंदर 2.11 मिलियन स्मार्टफोन बेचे थे। यह कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बन चुका है। कंपनी ने यह कीर्तिमान चीन में आयोजित Mi Fan Fest के दौरान बनाया था।
खबर है कि Xiaomi के प्रेसिडेंट बिन लिन ने निजी तौर से कई कस्टमर्स को उनका हैंडसेट डिलीवर किया। आपको बता दें कि चीन के मोबाइल मार्केट में Xiaomi का शेयर 15.9 प्रतिशत है जो कि ऐप्पल (Apple) से ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि Redmi Note 2 एक बार फिर बिक्री के लिए 24 अगस्त को चीन में उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि Xiaomi ने पिछले हफ्ते गुरुवार को
Redmi Note 2 और Redmi Note 2 Prime स्मार्टफोन लॉन्च किया था। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने नए कस्टम रोम (ROM) MIUI 7 को भी लॉन्च किया जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) पर बेस्ड है। शाओमी रेडमी नोट 2 (Xiaomi Redmi Note 2) की कीमत CNY 899 (करीब 9,000 रुपये) है। Redmi Note 2 का 3G वेरिएंट CNY 799 (करीब 8,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। अफसोस की बात है कि कंपनी ने इस हैंडसेट को अन्य मार्केट में लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी।
Redmi Note 2 कंपनी के नए कस्टमाइज्ड ROM MIUI 7 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है। Redmi Note 2 में octa-core MediaTek Helio X10 प्रोसेसर (2GHz quad-core Cortex A53 + 2GHz quad-core Cortex A53) के साथ 2GB का रैम (RAM) मौजूद है। हैंडसेट के दो स्टोरेज वेरिएंट (16GB और 32GB) मार्केट में उपलब्ध हैं। डिवाइस में 3060mAh की बैटरी है। Redmi Note 2 में 13 मेगापिक्सल का Samsung रियर कैमरा सेंसर मौजूद है। इसके साथ रियर कैमरे में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडएएफ) भी दिया गया है और कैमरे की शटर स्पीड 0.1 सेकेंड होने का भी दावा किया गया है। रियर कैमरे में f/2.2 एपरचर और 5 एलिमेंट वाला लेंस मौजूद है। हैंडसेट में OmniVision के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। 4G LTE के अलावा Redmi Note 2 में वाई-फाई b/g/n/ac, माइक्रो-यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ, जीपीएस और इंफ्रारेड कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: