शाओमी रेडमी 4, रेडमी 4ए स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2016 16:33 IST
ख़ास बातें
  • शाओमी रेडमी 4 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा
  • रेडमी 4 का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा
  • रैम और स्टोरेज पर आधारित इसके दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च होंगे
शाओमी रेडमी 4 के बारे में पहले भी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब तक कई बार स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो चुके हैं और कुछ तस्वीरें भी साझा हुई हैं। अब कुछ और जानकारियां सामने आई हैं जिससे फोन के बारे में कुछ नया भी पता चला है। इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर फिर से लिस्ट किया गया है जिससे अहम स्पेसिफिकेशन और कीमत सार्वजनिक हो गए हैं। इस फोन के साथ शाओमी रेडमी 4ए को भी लिस्ट किया गया है।

सर्टिफिकेशन साइट के मुताबिक, रेडमी 4 फुल मेटल बॉडी वाला फोन होगा। इसमें केपेसिटिव बटन अगले हिस्से में होंगे। वहीं, पावर व वॉल्यूम बटन दायीं तरफ़। स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होगा। पिछली टीना लिस्टिंग से भी ये सारी जानकारियां ही सामने आई थीं। पता चला है कि रेडमी 4 में हीलियो पी10 प्रोसेसर होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी होगी और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।

दावा किया गया है कि इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। और इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। और इसमें 4000 या 4100 एमएच की बैटरी होने की संभावना है। इसके अलावा शाओमी रेडमी 4 का डाइमेंशन 141.3x69.6x8.9 मिलीमीटर और वज़न  153 ग्राम होने का पता चला है। यह ग्रे, सिल्वर, गोल्ड कलर में मिलेगा।

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट को भी लिस्ट किया गया है। क्रिस्पीटेक का दावा है कि यह रेडमी 4ए है। 2 जीबी रैम वाले रेडमी 4 वेरिएंट में 5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला एलसीडी पैनल होगा। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की जानकारी दी गई है। 139.9x70.4x8.5 डाइमेंशन वाले इस फोन का वज़न 140 ग्राम होने का दावा किया गया है। यह 3000 एमएएच या 3030 एमएएच की बैटरी से लैस होगा जो रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Advertisement

प्लेफुलड्रॉयड ने कुछ वास्तविक तस्वीरें भी साझा की हैं जो दिखने में टीना लिस्टिंग में इस्तेमाल की गई फोटो से मेल खाती हैं। रेडमी 4 की कीमत 1,300  चीनी युआन (करीब 12,900 रुपये) के आसपास रहने की उम्मीद है जो रेडमी 3 की कीमत से ज़्यादा है। हालांकि, एक अलग रिपोर्ट में रेडमी 4 की कीमत 999 चीनी युआन और रेडमी 4ए कीमत 599 चीनी युआन होने का दावा किया गया है।

हम एक बार फिर आपसे यही कहेंगे कि ये जानकारियां सिर्फ लीक और दावों पर आधारित हैं। ऐसे में इन पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi 15T सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Leica-ट्यून्ड होगी रियर कैमरा यूनिट
  2. 5,000mAh की बैटरी, 6.74 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 10 
  3. Samsung Galaxy S24 का Snapdragon 8 Gen 3 वेरिएंट फेस्टिव सीजन पर होगा उपलब्ध
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15T सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Leica-ट्यून्ड होगी रियर कैमरा यूनिट
  2. आपके Samsung डिवाइस को Android 16-बेस्ड One UI 8 कब मिलेगा? लीक हुई इस लिस्ट में देखें
  3. Dish TV ने भारत में लॉन्च किए VZY स्मार्ट TVs, जानें प्राइस, फीचर्स
  4. Skoda ला रही है 425 Km रेंज वाली 'बजट' इलेक्ट्रिक SUV Epiq, Tata और Mahindra की EV को देगी टक्कर!
  5. 5,000mAh की बैटरी, 6.74 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 10 
  6. IFA 2025 में Dreame का हाई-टेक शो, पेश किए स्मार्ट वैक्यूम्स
  7. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ याचिकाओं की सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  8. Infinix Note 50s 5G+ फोन आया नए 'Mystic Plum' कलर में, जानें क्या है खासियत?
  9. पाकिस्तान में लगा लोगों के निजी डेटा का बाजार, कॉल लॉग से लेकर पासपोर्ट तक सब बिक्री पर!
  10. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने बताया ड्यूरेबिलिटी में चैम्पियन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.