अभी कुछ दिनों पहले ही शाओमी रेडमी 4 हैंडसेट की
तस्वीरें लीक हुईं थी। इस दौरान शाओमी रेडमी 3 के इस कथित अपग्रेडेड हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हो गए थे।
अब इस हैंडसेट के एक और वेरिएंट का पता चला है। दरअसल, इस हैंडसेट को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जिससे नई जानकारियां सामने आई हैं। पुरानी रिपोर्ट से उलट रेडमी 4 को गीकबेंच साइट पर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। पहले हीलियो एक्स20 प्रोसेसर होने का पता चला था। लिस्ट किए गए वेरिएंट में 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो है।
एक
अलग रिपोर्ट में भी इन स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की गई है व साथ में कुछ और जानकारियां दी गई हैं।
पता चला है कि रेडमी 4 में 5 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा। इसमें मेटल इंजेक्शन बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4100 एमएएच की बैटरी होगी। बैटरी फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करेगी। इस हैंडसेट को 25 अगस्त को लॉन्च किए जाने के दावे किए गए हैं। दावा किया गया है कि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) में मिलेगा।
दूसरी तरफ, शाओमी मी नोट 2 को 5 सितंबर को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है। दावा किया गया है कि इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 821 चिपेसट होगा।
पुरानी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि मी नोट 2 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।
चीन के एक वीबो टिप्सटर ने
दावा किया था कि शाओमी मी नोट 2 के 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) होगी। टॉप एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) होगी।