Xiaomi Poco F1 के लिए MIUI 10 Global Beta 8.9.13 जारी कर दिया गया है। शाओमी पोको एफ1 की पहली फ्लैश सेल के बाद Poco ब्रांड ने गिटहब के ज़रिए
Poco F1 हैंडसेट का कर्नल सोर्स कोड रिलीज किया था। MIUI 10 में नए यूजर इंटरफेस (UI) के साथ नया मेन्यू और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर मिलेंगें। यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कुछ अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी जोड़ा गया है। पिछले सप्ताह Xiaomi ने भारत में
Redmi Note 5 Pro यूजर्स के लिए
MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम को जारी किया था। इसके अलावा कंपनी ने
Redmi Y2 के लिए भी नए मीयूआई वर्जन को रोल आउट कर दिया है।
Poco F1 को नए MIUI 10 ग्लोबल बीटा 8.9.13 मिलने की जानकारी
मी फोरम पोस्ट से मिली है। मीयूआई 10 फास्टबूट प्रोसेसस के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए अनलॉक बूटलोडर होना चाहिए। कस्टम रॉम का साइज 2.5 जीबी है, अपडेट Xiaomi के मीयूआई सर्वर पर उपलब्ध है। चेंजलॉग में दिख रहा है कि नए बीटा वर्जन में कंपनी ने "OK Google" और PUBG खेलते समय ऑडियो आउटपुट की समस्या को दूर किया है। इसके अलावा नए अपडेट में उन समस्याओं को दूर किया गया है जो चुनिंदा ऐप्स आइकन को नोटिफिकेशन पैनल पर दिखने से रोकती थी।
Poco F1 के लिए जारी नया MIUI अपडेट फिलहाल अभी बीटा स्टेज में है। यही वजह है कि अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बीटा वर्जन इंस्टॉल करने से बेहतर होगा कि स्टेबल MIUI 10 के जारी होने का इंतजार करें। Xiaomi ने MIUI 10 Global Stable अपडेट को Redmi Note 5 Pro,
Mi Mix और
Mi Mix 2 के लिए जारी कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल अपडेट को Poco F1 के लिए भी जारी किया जाएगा।
पिछले सप्ताह शाओमी ने इस बात को कंफर्म किया था कि
Poco F1 में क्विक चार्ज 4.0 है। इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में इस बात को हाइलाइट किया गया था कि पोको एफ1 P2i सर्टिफाइड है। मतलब यह हुआ पोको ब्रांड का यह स्मार्टफोन पानी के छींटों से आपके हैंडसेट की सुरक्षा करता है। Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। पोको ब्रांड का पहला स्मार्टफोन MIUI 10 में अपग्रेड हो सकता है। लेकिन फिलहाल कंपनी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर कब मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल अपडेट को जारी किया जाएगा।