रेडमी 6 प्रो की तस्वीरें आईं सामने, डिस्प्ले नॉच से होगा लैस

Xiaomi की तरफ से Redmi 6 Pro, Mi Pad 4 की जानकारी पहले ही आ गई है लेकिन जानकारियां लगातार लीक हो रही हैं...

रेडमी 6 प्रो की तस्वीरें आईं सामने, डिस्प्ले नॉच से होगा लैस

रेडमी 6 प्रो की तस्वीरें आईं सामने

ख़ास बातें
  • रेडमी 6 प्रो को 25 जून को होना है लॉन्च
  • चीनी सोशल साइट वीबो पर Redmi 6 Pro की कथित तस्वीरें पोस्ट
  • इन तस्वीरों से रेडमी 6 प्रो के डिजाइन का खुलासा हुआ है
विज्ञापन
Xiaomi की तरफ से Redmi 6 Pro, Mi Pad 4 की जानकारी पहले ही आ गई है लेकिन जानकारियां लगातार लीक हो रही हैं। लॉन्च इवेंट 25 जून को तय है, जहां फोन और टैबलेट, दोनों लॉन्च किए जाएंगे। ताज़ा लीक हुई तस्वीर में फोन के डिज़ाइन से पर्दा उठा है। चीनी निर्माता शाओमी पहले ही रेडमी 6 और रेडमी 6ए को लॉन्च कर चुकी है। रेडमी 6 के तीन वेरिएंट की उम्मीद की गई थी लेकिन कंपनी ने Redmi 6 Pro को दोनों फोन के साथ नहीं उतारा था। लीक हुई तस्वीर से स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

टिप्सटर ने चीनी सोशल साइट वीबो पर Redmi 6 Pro की कथित तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरें कई हैं लेकिन इनसे फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। हालांकि, तस्वीरें सुझाती हैं कि Redmi 6 Pro में आईफोन X जैसा नॉच होगा। फोन में नीचे चिन दी जा सकती है। लेकिन किनारे बेहद पतले होंगे। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप के साथ है। तस्वीर में Redmi 6 Pro के लिए मीयूआई 9.6 पर चलने की बात कही गई है, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। यह वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला लग रहा था।

पिछली लिस्टिंग के मुताबिक, कथित Redmi 6 Plus या Redmi 6 Pro के तीन वेरिएंट होंगे जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। टीना लिस्टिंग में जानकारी दी गई थी कि यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। यह मीयूआई 10 के साथ आ सकता है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi के अगले स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi 6 Plus का डाइमेंशन 149.33x71.68x8.75 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम। इसके कई कलर वेरिएंट होंगे- ब्लैक, रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर। वहीं, अप्रैल महीने में मी पैड 4 को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। दूसरी तरफ, XDA Developers का कहना था कि Mi Pad 4 पर काम चल रहा है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। यह जानकारी FunkyHuawei.club द्वारा साझा की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फर्मवेयर फाइल्स के मीयूआई हार्डवेयर कंफीग्युरेशन तो यही बताते हैं कि यह टैबलेट पीसी होगा। इसके अलावा डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी होगी।

कैमरा कंफीग्युरेशन फाइल के मुताबिक, Mi Pad 4 में 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला ऑमनीविज़न सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सैमसंग एस5के5ई8 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: redmi 6 pro, redmi launch, xiaomi, redmi
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Big Saving Days Sale में 24 इंच बड़ा Blaupunkt HD TV मात्र Rs 5,999 में! जानें पूरी लिस्ट
  2. IND vs NZ Final Live Today: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज, ऐसे देखें लाइव मैच
  3. ये है सस्ती फ्लाइट सर्च करने का सबसे बेस्ट तरीका, स्टेप बाय स्टेप करें फॉलो
  4. Apple के फोल्डेबल iPhone के प्राइस का खुलासा, डुअल कैमरा के साथ इतनी होगी कीमत!
  5. Ultraviolette की Shockwave इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1 दिन में 1,000 से ज्यादा हुई बुकिंग्स
  6. चंद्रयान-3 मिशन ने खोले चांद के गहरे राज, कई हिस्सों पर हो सकती है बर्फ!
  7. Ola Electric के स्टोर्स पर रूल्स के उल्लंघन के कारण पड़े छापे
  8. Portronics लाई पॉकेट साइज ब्लूटूथ स्पीकर, फोन स्टैंड की तरह करें इस्तेमाल, कीमत 1049 रुपये!
  9. Oppo Find N5 या Huawei Mate X6, दोनों में कौन सा फोल्डेबल है आपके लिए बेस्ट, जानें यहां
  10. हजारों बिटकॉइन बेचने का फैसला करने वाले बाइडन को ट्रंप ने कहा 'बेवकूफ'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »