Xiaomi एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है, जिसमें कम से कम पांच नई डिवाइसेज की घोषणा होनी की उम्मीद है। चीन में आयोजित होने वाला एक्सकुलेसिव लॉन्च इवेंट Xiaomi MIX Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के चलते सुर्खियों में आने की संभावना है। लॉन्च से पहले बी फोन का डिजाइन टीज किया जा चुका है। अब MySmartPrice ने फोन की रैम, स्टोरेज और प्राइस डिटेल्स का खुलासा किया है। यहां हम आपको इस फोन की डिटेल्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi MIX Fold 2 की कीमत CNY 10,000- 10,999 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1,18,060-1,29,854 रुपये के बीच लॉन्च होगा। यह कीमत आमतौर पर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से होगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फोल्डेबल में 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी होंगे और दोनों में 12GB RAM होगी।
Xiaomi MIX Fold 2 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Xiaomi MIX Fold 2 में बाहरी ओर आने वाली डिस्प्ले 6.56 इंच की हो सकती है। यह FHD + रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Samsung E5 AMOLED पैनल से लैस होगी। वहीं इसमें अंदर की ओर 8.02 इंच की फोल्डेबल OLED Eco2 पैनल डिस्प्ले होगी जो 2.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक अंडर डिस्प्ले कैमरा को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में एक 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX766 प्राइमेरी कैमरा, एक 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जाएगा। हालांकि फ्रंट कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो Xiaomi MIX Fold 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। स्टोरेज की बात की जााए तो इस स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज के साथ 12GB रैम होगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। डाइमेंशन की बात की जाए तो यह फोन जब अनफोल्ड किया जाता है तो मोटाई 2 5.4 मिमी होती है। फोल्ड होने पर यह 11.2mm मोटाई का होगा। वजन की बात करें तो इस स्मार्टफोन का वजन करीब 262 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।