चीनी कंपनी Xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन
Xiaomi Mi Mix 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि शाओमी मी मिक्स फ्लैगशिप सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन इस दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इस महीने ही लीक हुए एक टीज़र से पता चला था कि Xiaomi Mi Mix 3 को नानजिंग स्पोर्ट्स सेंटर में पेश किया जाएगा। मी मिक्स सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस फोन को भी बिना बेज़ल वाले डिज़ाइन और दमदार हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा।
लॉन्च की खबर Xiaomi के आधिकारिक वीबो पेज से दी गई है। इसके अलावा शाओमी के ग्लोबल प्रवक्ता डोनावन सुंग ने भी इसकी पुष्टि की है। शाओमी मी मिक्स 3 को अभी लॉन्च होने में थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन इस हैंडसेट के बारे में कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं। कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए टीज़र से पता चला है कि स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने इसके कैमरा स्लाइडर का टीज़र ज़ारी किया था। यह Honor Magic 2 जैसा होगा, ना कि
Oppo Find X के कैमरा स्लाइडर जैसा।
कैमरा स्लाइडर में संभवतः फ्रंट और रियर कैमरे को जगह मिलेगी। यह अनुमान शाओमी द्वारा बेज़ल से मुक्त डिस्प्ले दिए जाने के दावे के आधार पर लगाया गया है। इसमें कोई डिस्प्ले नॉच भी नहीं होगा।
Xiaomi ने खुद ही Xiaomi Mi Mix 3 के कुछ फीचर का टीज़र ज़ारी किया है। इनमें से एक है 5जी सपोर्ट। इसके अलावा टीज़र में “10G” टेक्स्ट का इस्तेमाल हुआ है जो स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम होने की ओर इशारा है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो शाओमी मी मिक्स 3 हैंडसेट 10 जीबी रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। ज्ञात हो कि Oppo Find X को टीना पर 10 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है।
Xiaomi Mi Mix 3 की कथित कीमत
शाओमी का शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसकी कीमत 510 डॉलर (करीब 37,600 रुपये) होगी। फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 555 डॉलर (करीब 40,900 रुपये), 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 600 डॉलर (करीब 44,200 रुपये) और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 645 डॉलर (करीब 47,500 रुपये) में बेचा जाएगा।
Xiaomi Mi Mix 3 के कथित स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi Mix 3 में सैमसंग के क्वाडएचडी+ एमोलेड पैनल दिए जाने की उम्मीद है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। वैसे, सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्च इवेंट में हो जाएगा।