Xiaomi Mi Mix 3 होगा 25 अक्टूबर को लॉन्च

चीनी कंपनी Xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि शाओमी मी मिक्स फ्लैगशिप सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन इस दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi Mix 3 होगा 25 अक्टूबर को लॉन्च
ख़ास बातें
  • शाओमी मी मिक्स 3 का शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला
  • Xiaomi ने खुद ही Xiaomi Mi Mix 3 के कुछ फीचर का टीज़र ज़ारी किया है
  • 5जी सपोर्ट के साथ आएगा शाओमी मी मिक्स 3
विज्ञापन
चीनी कंपनी Xiaomi अपने अगले स्मार्टफोन Xiaomi Mi Mix 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि शाओमी मी मिक्स फ्लैगशिप सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन इस दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इस महीने ही लीक हुए एक टीज़र से पता चला था कि Xiaomi Mi Mix 3 को नानजिंग स्पोर्ट्स सेंटर में पेश किया जाएगा। मी मिक्स सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस फोन को भी बिना बेज़ल वाले डिज़ाइन और दमदार हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा।

लॉन्च की खबर Xiaomi के आधिकारिक वीबो पेज से दी गई है। इसके अलावा शाओमी के ग्लोबल प्रवक्ता डोनावन सुंग ने भी इसकी पुष्टि की है। शाओमी मी मिक्स 3 को अभी लॉन्च होने में थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन इस हैंडसेट के बारे में कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं। कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए टीज़र से पता चला है कि स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने इसके कैमरा स्लाइडर का टीज़र ज़ारी किया था। यह Honor Magic 2 जैसा होगा, ना कि Oppo Find X के कैमरा स्लाइडर जैसा।

कैमरा स्लाइडर में संभवतः फ्रंट और रियर कैमरे को जगह मिलेगी। यह अनुमान शाओमी द्वारा बेज़ल से मुक्त डिस्प्ले दिए जाने के दावे के आधार पर लगाया गया है। इसमें कोई डिस्प्ले नॉच भी नहीं होगा।

Xiaomi ने खुद ही Xiaomi Mi Mix 3 के कुछ फीचर का टीज़र ज़ारी किया है। इनमें से एक है 5जी सपोर्ट। इसके अलावा टीज़र में “10G” टेक्स्ट का इस्तेमाल हुआ है जो स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम होने की ओर इशारा है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो शाओमी मी मिक्स 3 हैंडसेट 10 जीबी रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। ज्ञात हो कि Oppo Find X को टीना पर 10 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है।
 

Xiaomi Mi Mix 3 की कथित कीमत

शाओमी का शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसकी कीमत 510 डॉलर (करीब 37,600 रुपये) होगी। फोन के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 555 डॉलर (करीब 40,900 रुपये), 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 600 डॉलर (करीब 44,200 रुपये) और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 645 डॉलर (करीब 47,500 रुपये) में बेचा जाएगा।
 

Xiaomi Mi Mix 3 के कथित स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Mi Mix 3 में सैमसंग के क्वाडएचडी+ एमोलेड पैनल दिए जाने की उम्मीद है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। वैसे, सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्च इवेंट में हो जाएगा।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.39 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता3850 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  3. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  4. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  5. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  6. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  7. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  8. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  10. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »