चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के
Mi Mix 3 हैंडसेट की लीक रिपोर्ट पिछले काफी समय से सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक फोन पर से पर्दा नहीं उठा है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मी मिक्स 3 इस महीने की 15 तारीख को लॉन्च हो सकता है। Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने अगस्त में इस बात को कंफर्म किया था
Mi Mix 3 अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। 15 अक्टूबर को लॉन्च के बाद इस महीने के अंत तक फोन की बिक्री भी शुरू हो सकती है।
Weibo पर Mi Mix 3 का
पोस्टर लीक हुआ है। पोस्टर में भी 15 अक्टूबर की और इशारा किया गया है और इवेंट का वेन्यू नानजिंग ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर है। यह जानकारी फिलहाल लीक पोस्टर के आधार पर है, शाओमी द्वारा अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मी मिक्स 3 को पहले 15 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक अन्य तस्वीर (नीचे दिखाई दे रही तस्वीर) में Mi Mix 3 में बेजल-लेस डिजाइन दिखाई दे रहा है। हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि Oppo Find X की तरह ही शाओमी का यह फोन कैमरा स्लाइडर के साथ आ सकता है। लेकिन ओप्पो फाइंड एक्स की तरह इसका कैमरा अपने आप स्लाइड नहीं होगा। मी मिक्स 3 में कैमरा स्लाइडर आपको खुद से ऊपर-नीचे करना होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Mix 3 के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 510 डॉलर (लगभग 36,300 रुपये)। 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 555 डॉलर (लगभग 39,500 रुपये) और 8 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 600 डॉलर (लगभग 42,700 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा एक प्रीमियम वेरिएंट है जो 8 जीबी और 256 जीबी से लैस हो सकता है, इसकी कीमत 645 डॉलर (लगभग 45,900 रुपये) होने की संभावना है। अब बात स्पेसिफिकेशन की। शाओमी मी मिक्स 3 में सैमसंग क्वाड एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ COP पैकेजिंग टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।