चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने पहला डुअल-एज स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ऐसा दावा एक लीक में किया गया है। कहा गया है कि इस स्मार्टफोन को एमआई एज के नाम से जाना जाएगा और यह अक्टूबर में लॉन्च होगा।
ये खुलासा केजूमा के वीबो अकाउंट से किया गया है। आपको बता दें कि केजूमा अब तक कई हैंडसेट के लॉन्च से पहले उनके स्पेसिफिकेशन को लीक कर चुके हैं। ऐसा ही दावा
माईड्राइवर्स ने भी किया है। यहां तो अपेक्षित हैंडसेट शाओमी एमआई एज की मोक-अप तस्वीर भी पोस्ट की गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शाओमी के नए स्मार्टफोन में 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले होगा जिसकी पिक्सल डेनसिटी होगी 565ppi। इसमें डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले भी होगा। ऐसा ही डिस्प्ले हमें
सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज और
सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज+ में देखना को मिला है।
हैंडसेट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 3जीबी या 4जीबी रैम होने का भी दावा किया गया है। वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाओमी एमआई एज स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। डुअल-एज डिस्प्ले वाला यह हैंडसेट अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत $391 (करीब 26,000 रुपये) के बराबर होगी।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाओमी एमआई 4आई के नए वेरिएंट को
चीन की सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर देखा गया था। इसके अलावा अनतूतू बेंचमार्क लिस्टिंग में भी।
Tenaa लिस्टिंग की तस्वीरों को देखकर लगता है कि Mi 4c का डिज़ाइन बहुत हद तक Xiaomi Mi 4i जैसा ही है। Mi 4c के व्हाइट कलर वेरिएंट को लिस्ट किया गया है।
AnTuTu बेंचमार्क के जरिए Mi 4c के कथित स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक हैंडसेट में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले होगा। 1.4GHz Qualcomm Snapdragon 808 प्रोसेसर, 2GB का रैम (RAM), MIUI 7, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 3G, GPRS/ EDGE और 4G LTE, डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 138.1x69.6x7.8mm और वज़न 130 ग्राम होने का दावा किया गया है।