Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e एक-दूसरे से कितने अलग?

Xiaomi Mi CC9 vs Mi CC9e: अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि Mi CC9 और Mi CC9e दोनों के बीच अंतर क्या है तो आइए आपको बताते हैं।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e एक-दूसरे से कितने अलग?

Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e एक-दूसरे से कितने अलग?

ख़ास बातें
  • Xiaomi Mi CC9 में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का हुआ है इस्तेमाल
  • Xiaomi Mi CC9e स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है
  • Xiaomi स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे के साथ आते हैं
विज्ञापन
Xiaomi ने मंगलवार यानी 2 जुलाई को अपनी नई "CC" सीरीज़ के अंतर्गत Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition को लॉन्च कर दिया है। Mi CC9 और Mi CC9e अगर इन दोनों स्मार्टफोन की बात करें तो मी सीसी9 ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन है जो तेज़ प्रोसेसर, बड़े डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग स्टेंडर्ड से लैस है। Mi CC9 और Mi CC9e के पिछले हिस्से पर एक समान ग्रेडिएंट फिनिश है, साथ ही मी सीसी9 और मी सीसी9ई स्मार्टफोन 3डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन के साथ आते हैं। अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि Mi CC9 और Mi CC9e दोनों के बीच अंतर क्या है तो आइए आपको बताते हैं।
 

Xiaomi Mi CC9 vs Mi CC9e की कीमत

शाओमी मी सीसी9 को चीनी मार्केट में 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह ब्लू प्लानेट, डार्क प्रिंस और व्हाइट लवर रंग में उपलब्ध होगा।

दूसरी तरफ, Xiaomi Mi CC9e की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है।
 

Xiaomi Mi CC9 बनाम Mi CC9e का डिज़ाइन और बिल्ड

Mi CC9e की तुलना में Mi CC9 में थोड़ा बड़ा है। मी सीसी9 की लंबाई-चौड़ाई 156.8x74.5x8.67 मिलीमीटर तो वहीं मी सीसी9ई का डाइमेंशन 153.48x71.85x8.4 मिलीमीटर है। दोनों ही फोन वेवी पैटर्न और आकर्षक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं। दोनों ही हैंडसेट के तीन कलर वेरिएंट हैं- डार्क ब्लू प्लानेट, डार्क नाइट प्रिंस और व्हाइट लवर रंग।

Mi CC9 vs Mi CC9e का डिस्प्ले
मी सीसी9 में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। यह डीसी डिमिंग सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। Xiaomi मी सीसी9ई में 6.088 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह भी गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है लेकिन इसमें आपको एचडीआर कंटेंट और डीसी डिमिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा।
 

Xiaomi Mi CC9 बनाम Mi CC9e का प्रोसेसर

मी सीसी9 में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। साथ में 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी (यूएफएस 2.1 स्टोरेज)। शाओमी मी सीसी9ई में 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। Mi CC9 में ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 616 जीपीयू तो वहीं Mi CC9e में ऐड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
 

Xiaomi Mi CC9 vs Mi CC9e का कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Mi CC9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.9 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। दोनों ही हैंडसेट में कुछ कैमरा फीचर्स समान हैं लेकिन Mi CC9e केवल 240 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है जबकि Mi CC9 स्मार्टफोन 960 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
 

Xiaomi Mi CC9 बनाम Mi CC9e की बैटरी

दोनों ही हैंडसेट की बैटरी 4,030 एमएएच की है लेकिन दोनों ही चार्जिंग स्पीड में आपको अंतर मिलेगा। Mi CC9 स्मार्टफोन क्यूसी 4.0 स्टेंडर्ड से लैस है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरी ओर Mi CC9e स्मार्टफोन क्यूसी 3.0 स्टेंडर्ड से लैस है जो कम पावरफुल 10 वॉट के चार्जर के साथ आता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में आपको यह अंतर मिलेगा कि मी सीसी9ई में एनएफसी सपोर्ट नहीं दिया गया है।

शाओमी मी सीसी9ई बनाम शाओमी मी सीसी9

  शाओमी मी सीसी9ई शाओमी मी सीसी9
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.086.39
रिज़ॉल्यूशन720x1560 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403
हार्डवेयर
प्रोसेसर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलस्नैपड्रैगन 665Qualcomm Snapdragon 710
रैम4 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटनहींनहीं
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल (f/2.0)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI 10MIUI 10
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
एनएफसी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया 30 सेकंड में कूलिंग करने वाला AC, स्मार्ट फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  2. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब नहीं पड़ेगी फोटो कॉपी की जरूरत, QR कोड से होगा काम, जानें फीचर्स
  3. महिंद्रा की XEV 9e BE 6 इलेक्ट्रिक SUVs को जोरदार रिस्पॉन्स, 3,000 अधिक यूनिट की डिलीवरी
  4. GT vs RR IPL 2025 Live Streaming: गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स IPL मैच कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री!
  5. Oppo का K13 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  6. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 77,000 डॉलर से ज्यादा
  7. Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में 12GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  8. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Realme Narzo 80x 5G लॉन्च, 2 हजार रुपये का डिस्काउंट
  9. Red Magic 10 Air के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस का हुआ लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ
  10. Infinix Note 50s 5G+ हो रहा 144Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले वाले सबसे स्लिम फोन के तौर पर लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »