Xiaomi Mi A3 और मी ए3 लाइट जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे। शाओमी ग्लोबल के प्रवक्ता डोनावन सूंग ने कंपनी के नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन के बारे में प्रशंसकों से पूछा कि वे मी ए सीरीज़ के फोन में कौन-कौन से फीचर चाहेंगे। दूसरी तरफ, दोनों ही फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी लीक हुई है। दोनों ही स्मार्टफोन के मॉडल नंबर एक बार फिर सार्वजनिक हुए हैं। खबर है कि मी ए3 लाइट को cosmos_sprout के नाम से बुलाया जाएगा और मी ए3 को bamboo_sprout के नाम से।
सूंग ने ट्विटर पर नए मी ए सीरीज़ फोन के बारे में
जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, “एक साल पहले हमने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन
शाओमी मी ए2 और
मी ए2 लाइट को लॉन्च किया था। मी ए सीरीज़ के अगले जेनरेशन के डिवाइस में किन-किन फीचर की उम्मीद कर रहे हैं आप लोग? ट्वीट से इशारा मिला है कि कंपनी मी ए3 और मी ए3 लाइट को लाने की तैयारी कर रही है। लॉन्च की तारीख अभी रहस्य है।
टिप्सटर इशान अग्रवाल और मायस्मार्टप्राइस ने अलग-अलग
दावा किया है कि शाओमी मी ए3 और मी ए3 लाइट पर काम चल रहा है। शाओमी मी ए3 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है और मी ए3 लाइट स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस होगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, दोनों फोन क्रमशः bamboo_sprout और cosmos_sprout कोडनेम के नाम से जाने जाएंगे। यह जानकारी हमें
मार्च में मिल चुकी है। टिप्सटर का कहना है कि ये फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होंगे।
हाल ही में आई एक
रिपोर्ट के मुताबिक, मी सीसी9ई ग्लोबल मार्केट में शाओमी मी ए3 के नाम से आ सकता है। हालांकि, मी सीसी9ई में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन ताज़ा लीक में मी ए3 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होने का दावा किया गया है। Xiaomi को हमेशा से ग्लोबल और चीनी वेरिएंट के बीच कुछ अंतर रखने के लिए जाना जाता है। हो सकता है कि शाओमी मी सीसी9ई और शाओमी मी ए3 के बीच यही अंतर रहे।
FCC की लिस्टिंग में
उपलब्ध स्केमैटिक्स के मुताबिक, नए शाओमी फोन का डिज़ाइन मी सीसी9ई वाला ही है। फिलहाल, ज़्यादा जानकारियां अभी कयासों और अफवाहों के आधार पर मिली हैं। उम्मीद है कि लॉन्च की तारीख नज़दीक आने पर और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक होंगे। याद रहे कि Xiaomi Mi A2 को भारत में बीते साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था।