Xiaomi Mi A2 और
Xiaomi Mi A2 Lite को लेकर सुर्खियों का बाज़ार गर्म है। इस बीच चीनी कंपनी Xiaomi ने पुष्टि कर दी है कि वह 24 जुलाई को होने वाले ग्लोबल लॉन्च इवेंट में दो नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही इस इवेंट में अपने पहले एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन
Xiaomi Mi A1 के अपग्रेड को
लाने की जानकारी दी थी। अब तक कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए टीज़र यही इशारा करते रहे कि इस इवेंट में मी ए2 लॉन्च हो सकता है। लेकिन ताज़ा ट्वीट के बाद इसी इवेंट में Mi A2 Lite के लॉन्च होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। दूसरी तरफ, आधिकारिक तौर पर लॉन्च किेए जाने से पहले ही Xiaomi Mi A2 Lite की बिक्री एक
थर्ड पार्टी ई-कॉमर्स साइट पर शुरू हो गई है।
शाओमी ने मंगलवार को
ट्वीट किया,"We are giving you ALL not 1 but 2 smartphones on July 24th! Any guesses?"। इस टीज़र में कंपनी ने एक ऐसी तस्वीर का इस्तेमाल किया है जिससे Mi A2 और Mi A2 Lite के बैकपैनल की झलक मिलती है। इमेज से यह भी पता चलता है कि डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन वाला है और दोनों फोन की साइज़ में भी अंतर है।
शाओमी ने मी सीरीज़ के इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स तो यही कहती हैं कि इन स्मार्टफोन के स्टोरेज पर आधारित कई वेरिएंट होंगे। अलीएक्सप्रेस की लिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 189.99 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 209.99 डॉलर (करीब 14,400 रुपये) का है। दूसरी तरफ,
शाओमी मी ए2 की कीमत करीब 20,000 रुपये से शुरू होगी।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होंगे 4 जीबी रैम। एक मॉडल में 128 जीबी स्टोरेज होने की बात सामने आई है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3010 एमएएच की बैटरी। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
अलीएक्सप्रेस की लिस्टिंग ने Xiaomi Mi A2 Lite के कई अहम स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक कर दिए हैं। यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है। शाओमी मी ए2 लाइट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा, यह गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस फोन में 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। लिस्टिंग में रियर कैमरे में एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई ब्यूटी फीचर होने की बात कही गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा वो भी स्मार्ट ब्यूटी फीचर के साथ। कनेक्टिविटी की बात करें तो Mi A2 Lite को 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की होगी।