हमने आपको पहले ही चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने मी 5 स्मार्टफोन के अगले मॉडल मी 5एस के बारे बताया था। इस हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। अब इस स्मार्टफोन के कथित रेंडर इमेज लीक हुए हैं। आपको बता दें कि रेंडर इमेज कंप्यूटर द्वारा बनाए गए ग्राफिक्स इमेज होते हैं। यह वास्तविक तस्वीर नहीं है।
गिज़्मोचाइना द्वारा साझा किए गए कथित रेंडर इमेज में हैंडसेट का काले रंग का वेरिएंट नज़र आ रहा है। और सबसे अहम खुलासा डुअल कैमरा सेटअप को लेकर हुआ है। आपको बता दें कि पिछले महीने एक रिपोर्ट में इस चीनी कंपनी द्वारा सैमसंग के डुअल-कैमरा मॉड्यूल खरीदने की जानकारी दी गई थी। सैमसंग इस मॉड्यूल का इस्तेमाल अपने आगामी फोन में करने वाली है। ऐसे में मी 5एस में डुअल कैमरा सेटअप होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें मी 5 के अपग्रेडेड वेरिएंट
मी 5एस में 5.5 इंच के डिस्प्ले होने की जानकारी दी गई थी। याद रहे कि शाओमी मी 5 स्मार्टफोन 5.15 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। हालांकि, यह दावा
पुराने दावों से अलग था।
पिछले महीने लीक हुई जानकारियों से पता चला था कि इस हैंडसेट को साल को दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 6 जीबी का रैम होगा।
दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में फोर्स टच स्क्रीन होगा जो ऐप्पल के 3डी टच जैसा काम करेगा। शाओमी मी 5एस के अन्य कथित स्पेसफिकेशन में क्वालकॉम के अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
ज्ञात हो कि शाओमी मी 5एस के साथ कंपनी द्वारा मी नोट स्मार्टफोन के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम किए जाने की भी जानकारी मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी मी नोट 2 को 25 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।