अब तक कई ऐसी रिपोर्ट आ चुकी हैं जिनमें दावा किया गया है कि शाओमी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन के
नवंबर में लॉन्च किए जाने की संभावना है। ताजा जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन सेंसर आईडी फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी अपने एमआई नोट का नया वर्ज़न भी लॉन्च कर सकती है।
एक
टिप्सटर ने अपने वीबो अकाउंट के जरिए दावा किया कि शाओमी के एमआई 5 स्मार्टफोन में ''अल्टासॉनिक फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन'' होगा जिसे क्वालकॉम ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। याद रहे कि क्वालकॉम ने अपने नए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन सिस्टम को इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस में पेश किया था।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक,
शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाला पहला हैंडसेट होगा। डिवाइस में 4 जीबी का रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू भी मौजूद होगा। हैंडसेट में 5.3 इंच के क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। स्मार्टफोन 16 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद होगा। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 3030 एमएएच की बैटरी भी। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए भी सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।
दूसरी तरफ, शाओमी अगले महीने अपने एमआई नोट का सेकेंड जेनरेशन डिवाइस भी पेश कर सकती है। इसे शाओमी एमआई नोट 2 का नाम दिया जा रहा है। दावा किया गया है कि इसके स्पेसिफिकेशन हाई-एंड डिवाइस वाले होंगे। स्मार्टफोन में क्यूएचडी डिस्प्ले, 4 जीबी का रैम, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का कैमरा और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड एमआईयूआई रॉम होने की जानकारी दी गई है।