शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 की तस्वीर एक बार फिर लीक हुई है। तस्वीर में हैंडसेट का फ्रंट प्रोफाइल नज़र आ रहा है। यह बेज़ललेस डिस्प्ले से लैस होगा और यह फिज़िकल होम बटन के साथ आएगा।
गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका नहीं है जब एमआई 5 की लीक हुई तस्वीर में फिज़िकल होम बटन नज़र आ रहा है। अगर यह तस्वीर सही है तो एमआई 5 फिज़िकल होम बटन से लैस शाओमी का पहला हैंडसेट बना जाएगा। फिज़िकल होम बटन डिस्प्ले के नीचे मौजूद होगा और यह फिंगरप्रिंट स्कैनर का काम करेगा। एमआई 5 की लीक हुई तस्वीर से यह भी पता चलता है कि हैंडसेट एमआईयूआई के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलेगा जिसके गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड होने की संभावना है। हैंडसेट के किनारों पर मेटल फ्रेम नज़र आ रहे हैं, यह एमआई 5 के पुराने टीज़र इमेज से मेल खाता है।
लीक हुई तस्वीर के आधार पर कहा जा सकता है कि चार्ज़िंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स निचले हिस्से में मौजूद रहेंगे। अफसोस की बात यह है कि लीक हुआ रेंडर इमेज कम रिज़ॉल्यूशन वाला है और इसमें हैंडसेट का फ्रंट हिस्सा ही नज़र आ रहा है। इस तस्वीर को एक
वीबो यूज़र द्वारा जारी किया गया है।
हाल ही में एक वीबो टिप्सटर ने दावा किया था कि शाओमी अपने एमआई 5 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी। एक की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,800 रुपये) होगी और दूसरे की 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये)। इस रिपोर्ट में एमआई 5 में प्रेशर सेंसेटिव टच स्क्रीन होने का भी दावा किया गया है। गौर करने वाली बात है कि एक पुरानी रिपोर्ट में भी शाओमी एमआई5 में
ऐप्पल के 3डी टच जैसी तकनीक इस्तेमाल किए जाने का दावा किया गया था। इस टिप्सटर ने बताया है कि एमआई 5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।
चीन की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने भले ही अपने अगले फ्लैगशिप हैंडसेट एमआई 5 के लॉन्च की तारीख खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर बार-बार दावा कर रही है कि यह एक बेहतरीन डिवाइस होगा जिसके लिए इंतज़ार करना सही फैसला है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें शाओमी एमआई 5 को अगले साल 21 जनवरी को लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई है।