शाओमी एमआई 5 को लेकर इंतज़ार खत्म, भारत में 31 मार्च को होगा लॉन्च

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 28 मार्च 2016 12:10 IST
शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन को लेकर भारतीय यूज़र के लिए इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। शाओमी एमआई 5 को नई दिल्ली में एक इवेंट में गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

(देखें: शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन की तस्वीरें)

याद रहे कि शाओमी ने एमआई 5 हैंडसेट को इसी साल फरवरी महीने में चीन में लॉन्च किया था। शाओमी एमआई 5 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। एमआई 5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी के एलपीडीडी4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, हाई वेरिएंट में 3जीबी का एलपीडीडी4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। चीन में स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 1,999 चीनी युआन (करीब 21 हजार रुपये), हाई वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 24 हजार रुपये), एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 28 हजार रुपये ) है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारत में भी ये तीनों वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे या नहीं।


फोन ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध होगा। शाओमी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाज़ार में पहले स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के तौर पर पेश कर रही है।
Advertisement

शाओमी के फ्लैगशिप डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का होना है। स्क्रीन के नीचे ही फोन में एक फिजिकल होम बटन है। यह फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा।
 

याद दिला दें कि दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें (1080x1920 पिक्सल) 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428 पीपीआई है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 एपरचर है।
Advertisement

फोन का डाइमेंशन 144.5x69.2x7.25 मिलीमीटर और वज़न 129 ग्राम है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।

फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और एनएफसी मौजूद हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत में इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, Realme से लेकर Lava और iQOO का रहेगा जलवा
  2. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Instagram पर रील्स अपने आप होंगी स्क्रॉल, मेटा कर रहा नए ऑटो-स्क्रॉल फीचर की टेस्टिंग
  2. क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने चोरी हुए 378 करोड़ रुपये के फंड की रिकवरी के लिए दिया बड़े इनाम का ऑफर 
  3. Samsung की Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic के लिए भारत में शुरू हुए प्री-ऑर्डर, जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. Asus ने भारत में लॉन्च किया Vivobook 14, Snapdragon X प्रोसेसर, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Xiaomi टैबलेट मार्केट में हल-चल मचाने की तैयारी में, लॉन्च होने वाला है नया हाई-एंड टैबलेट!
  6. Apple के फोल्डेबल  iPhone में हो सकता है Samsung के पार्ट्स का इस्तेमाल
  7. WhatsApp चैट्स खोलो या ना खोलो, अपकमिंग AI फीचर बताएगा सबसे जरूरी बातें!
  8. NASA के Perseverance रोवर ने बनाया मंगल ग्रह पर सबसे लंबी ड्राइव का रिकॉर्ड
  9. Vodafone Idea का ये रिचार्ज करने पर फ्री मिलेगा JioHotstar
  10. MG का भूचाल! भारत आई M9 EV, 548 KM की रेंज और 90 मिनट में बैटरी फुल; जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.