• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • शाओमी एमआई 4सी में होगा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर

शाओमी एमआई 4सी में होगा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर

मंगलवार को शाओमी का लॉन्च इवेंट है और कंपनी इससे पहले अपने अपेक्षित हैंडसेट शाओमी एमआई 4सी स्मार्टफोन को सुर्खियों में बनाए रखने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती।

शाओमी एमआई 4सी में होगा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर
विज्ञापन
मंगलवार को शाओमी का लॉन्च इवेंट है और कंपनी इससे पहले अपने अपेक्षित हैंडसेट शाओमी एमआई 4सी स्मार्टफोन को सुर्खियों में बनाए रखने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती। शाओमी के सह-संस्थापक और प्रेसिडेंट लिन बिन ने इस बार आईफोन 6 के फ्रंट कैमरे से ली गई सेल्फी की तुलना एमआई 4सी हैंडसेट के सैंपल से की है। इसके कंपनी के चेयरमैन ली जून ने इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर होने का खुलासा किया है।

बिन लिन ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट जारी किया। उन्होंने इस पोस्ट में शाओमी एमआई 4सी के फ्रंट कैमरे के बारे में कई और खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और यह 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस व सेल्फ टाइमर के साथ आएगा।
xiaomi mi 4c teaser lin bin weibo
एक अन्य वीबो पोस्ट के जरिए बिन के बताया कि शाओमी एमआई 4सी डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। वैसे, यह जानकारी बिन ने पिछले हफ्ते भी दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे एक दिन तक चलने के बाद अगले दिन एमआई 4सी की बैटरी 40 फीसदी पर थी।

शाओमी के सह-संस्थापक और चेयरमैन ली जून ने उन पुरानी रिपोर्ट पर मुहर लगाई जिसमें एमआई 4सी में स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर होने का दावा किया गया था। इसके अलावा बिन ने एमआई 4सी के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी शेयर की। एमआई 4सी हैंडसेट में डबल टैप वेक-अप स्क्रीन और डब टैप टू स्लीप फ़ीचर मौजूद होगा।

कुछ दिनों पहले बिन ने इस डिवाइस के 22 सितंबर को लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि शाओमी एमआई 4सी के दो वेरिएंट होंगे। एक वेरिएंट 2जीबी रैम व 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की स्टोरेज होगी।

एमआई 4 हैंडसेट के नए वेरिएंट एमआई 4सी को लेकर अब तक कई रिपोर्ट आ चुकी हैं। शाओमी के ज्यादातर हैंडसेट की तरह इसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और बाद में अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि इस हैंडसेट को अक्टूबर के पहले हफ्ते में मार्केट में उतारा जाएगा।

कुछ दिनों पहले शाओमी टुडे ने जानकारी दी थी कि एमआई 4सी हैंडसेट के 16जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1499 (करीब 15,650 रुपये) होगी और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा खर्चना होगा।

पिछले हफ्ते एक पोस्ट में बिन ने यह भी बताया था कि शाओमी एमआई 4सी माइक्रो-यूएसबी केबल और यूएसबी टाइप-सी एडप्टर के साथ आएगा। इस एडप्टर को माइक्रो-यूएसबी केबल से कनेक्ट करके फोन से जोड़ा जा सकता है। बिन ने यह भी खुलासा किया कि एमआई 4सी स्मार्टफोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

हाल में आई एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस एमआई 4 और बजट स्मार्टफोन एमआई 4आई के बीच की होगी। हाल ही में कथित तौर पर शाओमी एमआई 4सी के रिटेल बॉक्स की तस्वीर लीक हुई थी। इसके जरिए यह जानकारी सामने आई कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2जीबी का रैम, 16जीबी स्टोरेज और 3080 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है। रिटेल बॉक्स पर 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे को भी लिस्ट किया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nokia 215 4G, 225 4G, और 235 4G फीचर फोन लॉन्च, 2MP कैमरा, YouTube Shorts का भी सपोर्ट, जानें कीमत
  2. Vision Pro की कम डिमांड से Apple को लगा झटका, अगला वर्जन लाने की टाली योजना
  3. मारूति सुजकी का इस वित्त वर्ष में 6 लाख CNG कारें बेचने का टारगेट
  4. Amazon Great Summer Sale 2024: OnePlus के इन स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, बैंक ऑफर अलग से...
  5. Samsung Galaxy F55 5G के भारत में लॉन्च होने पहले ही लीक हो गई कीमत!
  6. HMD का पहला 5G रगेड फोन इस देश में हो रहा है लॉन्च, कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक!
  7. Tesla के खराब प्रदर्शन से नाराज Elon Musk ने की सीनियर स्टाफ की छंटनी
  8. Huawei Pura 70 सीरीज जल्‍द देगी ग्‍लोबल मार्केट में दस्‍तक! होंगी ये खूबियां
  9. Moto Buds, Buds+ होंगे 9 मई को भारत में लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  10. Google के Play Store ने 22 लाख से ज्यादा ऐप्स पर लगाया बैन, पॉलिसी का उल्लंघन है कारण
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »