भले ही कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के कारण दुनिया थम-सी गई हो, लेकिन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देते हुए अपना काम ज़ारी रखा और वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए अपने स्मार्टफोन दुनिया के सामने पेश किए। इसी लिस्ट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है। कंपनी ने ताज़ा आंकड़े ज़ारी करते हुए जानकारी दी है कि शाओमी ने साल 2021 की पहली तिमाही में केवल एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 12 देशों की स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान हासिल किया है।
Xiaomi के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर
पोस्ट साझा कर जानकारी दी है कि शाओमी ने साल 2021 की पहली तिमाही में दुनियाभर के 12 देशों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। यही नहीं, उन्होंने अपने वीबो पोस्ट में एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें 12 देशों के झंड़ो को देखा जा सकता है, इनमें भारत, स्पेन, रूस, पोलैंड, बेलारूस, यूक्रेन, क्रोएशिया, लिथुआनिया, मलेशिया, नेपाल, म्यांमार और कोलंबिया शामिल हैं।
Weibing ने पोस्ट के माध्यम से बताया कि कंपनी ने साल 2021 की पहली तिमाही में 12 देशों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर पहला स्थान हासिल किया है।
आपको बता दें, हाल ही में Canalys की लेटेस्ट रिपोर्ट में भी जानकारी सामने आई थी कि Xiaomi ने साल 2021 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। शाओमी ने 10.5 मिलियन शिपमेंट के साथ टॉप स्थान हासिल किया है, जो कि भारत के मार्केट शेयर का 28 प्रतिशत है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Samsung और तीसरे नंबर पर Vivo स्थित है।