शाओमी ने अपने नए बजट मी हेडफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने हाल ही में नए पिस्टल फ्रेश इन-ईयर हेडफोन लॉन्च किए थे। नए मी बजट हेडफोन की कीमत 199 चीनी युआन (करीब 2,000 रुपये) है। नए मी हेडफोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
नया मी हेडफोन मिंट, औरेंज और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। नए बजट मी हेडफोन में पीयू लेदर का इस्तेमाल किया गया है। अंदर की तरफ सिलिकॉन मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। शाओमी ने जोर देते हुए कहा कि मी हेडफोन में 'स्किन-फ्रेंडली' मी हेडफोन मटेरियल का इस्तेमाल किया है। नया हेडफोन ''साउंड चैंबर डिज़ाइन'' के साथ आता है और कंपना का दावा है कि यह बाहर के शोर को नहीं आने देगा।
नए मी हेडफोन में एक बिल्ट-इन डंपिंग मटेरियल है। मी के अनाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नए मी हेडफोन में जापान हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो हाई-क्वालिटी ऑडियो प्रोडक्ट स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन है।
हाल ही में, शाओमी ने एक नए इन-ईयर हेडफोन पिस्टन फ्रेश चीन में लॉन्च किए थे। 29 चीनी युआन (करीब 300 रुपये) की कीमत वाले नए पिस्टन फ्रेश-इन ईयर हेडफोन में एक एल्युमिनियम चैंबर है। ये इन-ईयर हेडफोन बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आते हैं और इनमें वॉल्यूम कंट्रोल करने या कॉल रिसीव करने के लिए एक बटन दिया गया है।
इससे पहले इसी महीने चीनी कंपनी ने अमेरिकी बाजार में मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी लॉन्च किए थे। ये एक्सेसरी कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं और इसकी कीमत 39.99 डॉलर (करीब 2,800 रुपये) है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें