अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन या टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो मंगलवार तक का इंतज़ार कर लीजिए। दुर्गा पूजा की तरह दिवाली पर भी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर त्योहारी सेल का आयोजन करेंगे। दीपों के इस त्योहार से पहले चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी कई ऑफर का ऐलान किया है। तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल की शुरुआत मंगलवार को होगी। यह सेल गुरुवार तक शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com/in पर आयोजित होगी।
शाओमी ने यह भी घोषणा की है कि फ्लैश सेल के दौरान कुछ प्रोडक्ट मात्र 1 रुपये में मिलेंगे। इस फ्लैश सेल को 3-5 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इच्छुक ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करवाना होगा। कंपनी इसके अलावा यूज़र से उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट का लिंक भी मांग रही है जो यूज़र के लिए सेल का हिस्सा बनने के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा यूज़र के साथ इन प्लेटफॉर्म पर एमआई स्टोर ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक शेयर किए जाएंगे।
इसके अलावा, शाओमी इंडिया अपने कई प्रोडक्ट पर छूट भी देगी।
रेडमी 2 प्राइम जो आम तौर पर 6,999 रुपये में मिलता है, 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा।
एमआई 4 का 16 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये (2,000 रुपये की छूट के बाद),
एमआई 4आई का 16 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये (2,000 रुपये की छूट के बाद) और एमआई पैड 9,999 रुपये (3,000 रुपये की छूट के बाद) में उपलब्ध होगा। एमआई बैंड को 799 रुपये (200 रुपये की छूट) और एमआई इन-इयर हेडफोन्स बेसिक को 299 रुपये में बेचा जाएगा। सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों के पास एमआई टीवी 2एस एंड्रॉयड टेलीविज़न सेट जीतने का मौका होगा। कंपनी ने अभी तक इस टीवी सेट को भारत में नहीं लॉन्च किया है। यह बंपर ऑफर के तहत उपलब्ध होगा, हर दिन एक लकी विजेता चुना जाएगा।
पेयूमनी (PayUMoney) पेमेंट सॉल्यूशन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र को अतिरिक्त 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एक 'लाइट मी अप' प्रमोशनल गेम भी दिया जाएगा जिसकी मदद से यूज़र को ईनाम जीतने का मौका भी मिलेगा।
इस ऑफऱ के जरिए कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर को भी प्रमोट कर रही है। इस कंपनी ने भारत में अपने बिजनेस की शुरुआत पिछले साल जून महीने में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ की थी। लेकिन आज की तारीख कंपनी के प्रोडक्ट अलग-अलग फ्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।