Xiaomi Black Shark Helo गेमिंग फोन 9 नवंबर को हो सकता है ग्लोबल मार्केट में लॉन्च

अब Black Shark ने ब्रांड के प्रशंसकों को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जो शाओमी के एक गेमिंग फोन के अंतरराष्ट्रीय लॉन्च की ओर इशारा है।

विज्ञापन
Sumit Chakraborty, अपडेटेड: 6 नवंबर 2018 13:05 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi Black Shark Helo है 10 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन
  • Black Shark Helo को ही ग्लोबल मार्केट में किया जा सकता है लॉन्च
  • गेमिंग के दीवानों के लिए बना है शाओमी ब्लैक शार्क हेलो
Xiaomi अपने Black Shark ब्रांड का एक स्मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 9 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। याद रहे कि कंपनी ने बीते महीने ही चीन में अपने शाओमी ब्लैक शार्क हैंडसेट के अपग्रेड Black Shark Helo को लॉन्च किया था। चीन में तो नए हैंडसेट की बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसे ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। अब Black Shark ने ब्रांड के प्रशंसकों को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जो शाओमी के एक गेमिंग फोन के अंतरराष्ट्रीय लॉन्च की ओर इशारा है। याद रहे कि अक्टूबर महीने में Black Shark Helo को लॉन्च किए जाने से ठीक पहले कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट लाइव हो गई थी। .

जब ब्लैक शार्क की वेबसाइट को लाइव किया गया था इसमें 'Sharks Approaching' और 'Unleashing Soon' जैसे शब्दों के अलावा हैंडसेट के बारे में कोई और ब्योरा नहीं दिया गया था। हालांकि, यह साफ था कि कंपनी के एक गेमिंग स्मार्टफोन को अब ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। वेबसाइट पर इच्छुक ग्राहक अपना ईमेल आईडी देकर नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। ब्लैक शार्क द्वारा भेजे गए लेटेस्ट मेल में लिखा गया है कि 9 नवंबर को कुछ बड़ा होने वाला  है। संभवतः यह Black Shark Helo के लॉन्च की ओर इशारा है।
 

Xiaomi Black Shark Helo की कीमत

शाओमी ब्लैक शार्क 2 की कीमत चीनी मार्केट में 3,199 चीनी युआन (करीब 34,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। दूसरी तरफ, 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 3,499 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) का भुगतान करना पड़ेगा। प्रीमियम 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 4199 चीनी युआन (करीब 44,500 रुपये) है। गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन काले रंग में आएगा।
 

Xiaomi Black Shark Helo स्पेसिफिकेशन

शाओमी ब्लैक शार्क हेलो एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 6.01 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के तीन वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 10 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Black Shark Helo में पुराने वर्ज़न वाला ही कैमरा सेटअप है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.75 अपर्चर से लैस हैं और ये एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Black Shark की बैटरी 4000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास, एप्टएक्स और एप्टएक्स एचडी सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन का डाइमेंशन 160x75.25x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor Play 60A आया 5300mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ, बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में उत्तर प्रदेश का टॉप रैंक
  2. Redmi Note 15 5G में होगा Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट, 6 जनवरी को लॉन्च
  3. Honor Play 60A आया 5300mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ, बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च
  4. Vivo S50, S50 Pro Mini 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Maruti Suzuki की EV के लिए बैटरी के लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग की योजना
  6. Lenovo Idea Tab Plus भारत में लॉन्च: 12.1-इंच डिस्प्ले, 10,200mAh बैटरी और पतला डिजाइन, जानें कीमत
  7. Pixel 9 पर Rs 21 हजार से ज्यादा की छूट, स्मार्टवॉच और TWS पर बंपर डील, शुरू हुई Google End of Year Sale
  8. अमेरिका ने  H-1B वीजा के एप्लिकेंट्स के लिए शुरू की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग 
  9. Rs 61 में 25 हजार का स्मार्टफोन इंश्योरेंस, डेटा बेनिफिट्स अलग से! Vi ने लॉन्च किए 3 प्लान्स
  10. Apple 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेगा iPhone 17e और iPad Mini 8 से लेकर ये नए डिवाइस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.