Xiaomi ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark को इस साल ही लॉन्च किया था। दरअसल, कंपनी के निशाने पर गेमिंग हैंडसेट
Razer Phone है। फोन को
चीन में लॉन्च किया गया था। कुछ दिनों पहले तक इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने के संबंध में बेहद ही कम जानकारियां उपलब्ध थीं। हाल ही में Xiaomi Shark की
ग्लोबल वेबसाइट लाइव की गई जो इस फोन को जल्द ही चीन के बाहर लॉन्च किए जाने की ओर इशारा था। अब Xiaomi Black Shark 2 को बेंचमार्क साइट GeekBench पर लिस्ट किया गया है। दूसरी तरफ, एक लीक हुए पोस्टर से नए Black Shark फोन के लॉन्च की ओर इशारा मिला है।
लीक हुए पोस्टर से पता चला है कि नए Xiaomi Black Shark वेरिएंट को 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। पोस्टर के बारे में सबसे पहले जानकारी MySmartPrice ने दी थी। लेकिन इसमें कहीं भी साफ साफ नहीं लिखा है कि Black Shark 2 को लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि यह ब्लैक शार्क के ग्लोबल लॉन्च की ओर इशारा है। Xiaomi Black Shark को इस साल अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था। ऐसे में इसके अपग्रेड को इतनी जल्दी लॉन्च किए जाने की संभावना कम लगती है। दूसरी तरफ, शाओम ब्लैक शार्क 2 को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। संभव है कि शाओमी अन्य चीनी कंपनियों की तरह हर 6 महीने में अपने पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने की रणनीति अपना रही हो, ऐसे में Black Shark 2 इस महीने ही लॉन्च हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि Xiaomi की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी ऐलान नहीं किया गया है, ऐसे में इन जानकारियों को पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।
Black Shark 2 को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया गया है। फोन को AWM-A0 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इसका सिंगल स्कोर 2403 है और मल्टी कोर स्कोर 8389 आया है। डिवाइस को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है।
नई ग्लोबल ब्लैक शार्क वेबसाइट पर 'Sharks Approaching' और 'Unleashing Soon' जैसे टैगलाइन इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल, इस वेबसाइट पर Black Shark या उसके अपग्रेड के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इतना तय हो गया है कि यह फोन अब चीनी मार्केट के बाहर आएगा। इसके अलावा वेबसाइट पर इच्छुक ग्राहक नोटिफिकेशन के लिए अपने ईमेल आईडी को रजिस्टर कर सकते हैं।
पुरानी टीना लिस्टिंग के मुताबिक, Black Shark 2 में 5.99 इंच का डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। पिछले मॉडल की तरह ब्लैक शार्क 2 में भी पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160x75.26x8.7 मिलीमीटर हो सकती है। इसका मतलब हुआ कि Black Shark 2 पिछले मॉडल की तुलना में हल्का होगा। Black Shark 2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में एड्रेनो 630 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए यह स्मार्टफोन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है।
याद रहे कि Xiaomi Black Shark की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 6 जीबी/ 64 जीबी वाले वेरिएंट की है। वहीं, अगर आप 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को चुनते हैं तो चुकाने होंगे 3,499 चीनी युआन (36,300 रुपये) है।