लॉन्च से पहले सामने आया Xiaomi 15 Ultra का Geekbench AI स्कोर, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है फ्लैगशिप

Geekbench AI पर संभावित: Xiaomi 15 Ultra ने सिंगल-प्रिसिशन टेस्ट में 635, हाफ-प्रिसिशन टेस्ट में 630 और क्वांटाइज्ड टेस्ट में 1,455 अंक हासिल किए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 फरवरी 2025 21:21 IST
ख़ास बातें
  • एक Xiaomi डिवाइस मॉडल नंबर 25010PN30G के साथ Geekbench AI पर लिस्ट हुआ
  • इस मॉडल नंबर को पहले भी Xiaomi 15 Ultra के साथ जोड़ा जा चुका है
  • Snapdragon 8 Elite SoC, 16GB रैम और Android 15 के साथ किया गया टेस्ट

Xiaomi 14 Ultra (ऊपर तस्वीर में) का सक्सेसर होगा Xiaomi 15 Ultra मॉडल

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi 15 Ultra के इस महीने के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की डिटेल्स को पिछले कुछ समय से लगातार लीक किया जा रहा है। हाल ही में इसके पोस्टर को लीक किया गया था, जिससे पता चला था कि स्मार्टफोन को घरेलू मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा। अब, कथित Xiaomi 15 Ultra एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ है। इससे फोन के प्रोसेसर, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिलती है। Xiaomi 15 Ultra के OIS सपोर्ट के साथ 1-इंच 50MP LYT-900 प्राइमरी कैमरा से लैस होने की खबर है। इसमें AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, माना जा रहा है कि Xiaomi फ्लैगशिप 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा।

एक Xiaomi स्मार्टफोन मॉडल नंबर 25010PN30G के साथ Geekbench Geekbench AI डेटाबेस में लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग 3 फरवरी की है। इस मॉडल नंबर को पहले भी कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है, जिसे Xiaomi 15 Ultra के साथ जोड़ा जा रहा है। गीकबेंच ने फोन को Android 15 और 14.74GB (टिपिकली 16GB) रैम के साथ टेस्ट किया है। लिस्टिंग दिखाती है कि फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आएगा, जो 3.53Ghz से लेकर 4.32Ghz की पीक फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा। यह Snapdragon 8 Elite SoC हो सकता है। पिछले लीक्स भी फोन में इसी Qualcomm फ्लैगशिप के शामिल होने की ओर इशारा कर चुके हैं।

गीकबेंच पर इस कॉन्फिगरेशन के साथ संभावित: Xiaomi 15 Ultra ने सिंगल-प्रिसिशन टेस्ट में 635, हाफ-प्रिसिशन टेस्ट में 630 और क्वांटाइज्ड टेस्ट में 1,455 अंक हासिल किए हैं।

हाल ही में इसके एक पोस्टर को लीक किया गया था, जिससे पता चला था कि Xiaomi 15 Ultra को 26 फरवरी को शाम 7 बजे चीन में पेश किया जाएगा। इस फोन को ग्लोबल मार्केट में MWC 2025 टेक एग्जीबिशन में शोकेस किए जाने की उम्मीद है। MWC इवेंट 3 से 6 मार्च के बीच स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाला है।

इसके अलावा, हील ही में लीक हुआ एक हैंड्स ऑन वीडियो भी इस फोन के बारे में कई डिटेल्स सामने आता है। बीते साल के Xiaomi 14 Ultra के मुकाबले अपकमिंग शाओमी फ्लैगशिप क्वाड-कैमरा सेटअप, Leica ब्रांडिंग और पिल शेप के LED फ्लैश वाले नए डिजाइन के साथ आ सकता है।
Advertisement

लीक्स की बात की जाए, तो Xiaomi 15 Ultra में OIS सपोर्ट के साथ एक इंच 50 मेगापिक्सल LYT-900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम और मैक्रो शूटिंग कैपेसिटी के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा और 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 200 मेगापिक्सल Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV32B सेंसर मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi 15 Ultra में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.8 इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। इसमें एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप शामिल हो सकती है। फोन के 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी से लैस होने की संभावना है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
  2. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  3. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट क
  4. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Big Billion Days 2025: स्मार्टफोन और लैपटॉप पर ऑफर का खुलासा
  2. 98, 85, 75 इंच डिस्प्ले वाले TCL X11L TV हुए लॉन्च, कंपनी ने कहा टीवी का बादशाह
  3. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  4. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  5. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  6. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  7. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  9. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.