Xiaomi 14 Civi Launched in India: Xiaomi 14 Civi एक डुअल सिम फोन है जो HyperOS पर रन करता है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi 14 Civi Launched in India: Xiaomi 14 Civi फोन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
Xiaomi 14 Civi फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह Leica ब्रांडेड कैमरा से लैस है। इसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Light Fusion 800 इमेज सेंसर लगा है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। जिसमें 2X ट्रिपल जूम सपोर्ट है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में इसमें 32+32 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा है।
Xiaomi 14 Civi में कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें 5G, Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें सभी जरूरी सेंसर्स जैसे एक्सिलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और IR ब्लास्टर भी शामिल है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स हैं जिसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Insta360 X4 Air एक्शन कैमरा लॉन्च, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स, जानें कीमत
10 लाख ChatGPT यूजर्स ने की आत्महत्या जैसी बातें, ChatGPT की इस रिपोर्ट ने डरा डाला!
Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
जेब में फिट होने वाला प्रिंटर! Xiaomi का नया गैजेट चलते-फिरते करेगा फोटो प्रिंट, जानें कीमत