चीन ने Nubia M153 फोन पेश किया है जो दुनिया का पहला फुल एजेंटिक AI फोन है।
Photo Credit: AndroidPCtv
Nubia M153 फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है
चीन ने फिर से दुनिया को चौंका दिया है। देश में एक ऐसा फोन लॉन्च किया गया है जो सिर्फ एक फोन नहीं है, बल्कि आपका पर्सनल एजेंट है। यह फोन इतना एडवांस्ड की आपकी हर बात समझता है। आपको सिर्फ इससे बोलने भर की जरूरत है और यह सारा काम खुद ही कर देगा। आपको इस पर उंगलियां चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। हम बात कर रहे हैं Nubia M153 की जो दुनिया का पहला फुल एजेंटिक AI फोन है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां!
चीन में सबसे एडवांस्ड AI फोन Nubia M153 को लॉन्च किया गया है। यह फोन ZTE और ByteDance ने मिलकर तैयार किया है। यह आपके एजेंट की तरह काम करता है जो आपके ऐप खोलकर देता है, पेमेंट कर देता है, होटल बुकिंग कर देता है और आपके आसपास मौजूद अन्य रोबोट्स से बात भी कर सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस फोन में Doubao AI को इंटीग्रेट किया है जो ByteDance का प्रोडक्ट है। यह कोई साधारण वॉइस असिस्टेंट नहीं है। असल में यह फोन की स्क्रीन को पढ़ सकता है। उस पर टाइप कर सकता है, स्क्रीन पर क्लिक कर सकता है और लम्बे टास्क भी खुद से ही पूरे कर देता है।
उदाहरण के लिए अगर आप इससे कहें कि मुझे भूख लगी है तो आपको Swiggy ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी, यह आपके लिए खुद ही खाना मंगवा देगा, बस आप बता दें कि आपको क्या खाना है। इसके काम करने के तरीके को लेकर एक बिजमेन द्वारा वीडियो भी पोस्ट किया गया है। उदाहरण देकर बताया गया है कि व्यक्ति ने होटल के बाहर एक फोटो लेकर कहा कि 'मुझे अपने पालतू (pet) के साथ यहां ठहरना है।' बस इतना कहना था कि फोन ने होटल का नाम पढ़ लिया, बुकिंग ऐप भी खुद खोली, तारीख डाली, चेक किया कि यहां पालतू जानवर ला सकते हैं या नहीं, और फिर कर डाली बुकिंग!
Another DeepSeek moment. This is the world's first actual smart phone. It's an engineering prototype of ZTE's Nubia M153 running ByteDance's Doubao AI agent fused into Android at the OS level. It has complete control over the phone. It can see the UI, choose/download apps,… pic.twitter.com/lM9PYMoQek
— Taylor Ogan (@TaylorOgan) December 4, 2025
इसी तरह से यह सबकुछ कर सकता है फिर चाहे टैक्सी बुकिंग हो या ट्रिप प्लानिंग। रिपोर्ट के अनुसार इसमें दो AI काम करते हैं। एक Doubao AI है जो सोचता है कि क्या करना है। दूसरा AI Nebula-GUI के रूप में मौजूद है जो स्क्रीन को ऑपरेट करता है, इस पर टाइप कर सकता है, और क्लिक भी करता है।
Nubia M153 को कंपनी ने लिमिटिड एडिशंस में उतारा है। फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, साथ में 50MP OIS टेलीफोटो लेंस है जिसमें 2.5X जूम सपोर्ट है। और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 16 जीबी की रैम दी गई है। इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग, और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन ने फिर किया कमाल! दुनिया का पहला फोन जो खुद से ही सब कर लेगा! Nubia M153 लॉन्च, जानें इसकी खासियत
फोन में पावर बैंक! Honor X80 में होगी 10,000mAh बैटरी, लीक में खुलासा
Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 24 हजार सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 Ultra, फोन पर सबसे धांसू ऑफर
नासा की चेतावनी! 4 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब, जानें कितना है खतरा