शाओमी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप में अपने फ्लैगशिप एमआई 4 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए विंडोज 10 मोबाइल रॉम उपलब्ध करा दिया है। विंडोज 10 मोबाइल रॉम सिर्फ एलटीई वर्ज़न वाले हैंडसेट के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह उन एमआई 4 हैंडसेट को सपोर्ट नहीं करेगा जो एलटीई वर्ज़न फ़ीचर से लैस नहीं हैं। गौर करने वाली बात है कि भारत में नॉन-एलटीई वर्ज़न को ही लॉन्च किया गया था।
एमआईयूआई के फोरम पोस्ट के जरिए कंपनी ने
एमआई 4 हैंडसेट के लिए माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर (
डाउनलोड करें) की उपलब्धता का ऐलान किया। फोरम में लिखा गया है कि इच्छुक यूज़र को इसके लिए विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा। हालांकि, लेटेस्ट रॉम को इस्तेमाल करने के लिए एमआई 4 के एलटीई वेरिएंट की ज़रूरत पडे़गी।
शाओमी के एक प्रवक्ता ने इस हफ्ते ही गैजेट्स 360 को बताया था, ''यह कोशिश माइक्रोसॉफ्ट के नेतृत्व में की गई है। जिस बिल्ड को तैयार किया गया है वह एमआई 4 की चीन वर्ज़न पर ही काम करता है।'' प्रवक्ता की जानकारी के मुताबिक, इस रॉम को किसी अन्य मार्केट में नहीं उपलब्ध कराया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि विंडोज ओएस को लेकर माइक्रोसॉफ्ट और चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी के बीच 9 महीने पहले समझौता हुआ था। इस हफ्ते की शुरुआत में शाओमी के प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक लिन बिन ने इसे आम यूज़र के लिए
उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी थी।
कुछ उत्साही यूज़र्स ने इंटरनेट पर शाओमी एमआई 4 एंड्रॉयड हैंडसेट पर माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर अपलोड करने के निर्देश जारी किए हैं। हम स्वत्रंत तौर पर इन निर्देशों को प्रमाणित नहीं कर सकते।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: