WhatsApp मल्टीपल डिवाइस फीचर की जानकारी पुरानी कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुकी है, इस फीचर का उद्देश्य यूज़र्स को एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल चार अन्य डिवाइस पर करने देना है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो अब यह फीचर Android, iOS और Desktop वर्ज़न के लिए अपने फाइनल टेस्टिंग स्टेज पर है। पुरानी रिपोर्ट्स में कही गई बातों को दोहराते हुए लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि मल्टीपल डिवाइस फीचर के कई पहलुओं पर जैसे चैट हिस्ट्री सिंक होने और मल्टीपल डिवाइसेस पर म्यूटिंग चैट अभी भी तैयार नहीं है। इसके अलावा व्हाट्सऐप का कहना है कि डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए नए मॉर्डन यूआई को पेश करने की योजना बनाई जा रही है।
WABetaInfo की
रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ट्रैकर ने व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न में छानबीन करके इस फीचर को खोज निकाला है। रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का बहु प्रतिक्षित मल्टी-डिवाइस फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप वर्ज़न के लिए टेस्टिंग के फाइनल स्टेज पर है। यह फीचर यूज़र्स को एक ही समय एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस में चलाने की अनुमति देता है। लेटेस्ट पोस्ट में पब्लिकेशन ने फीचर के इंटरनेट अफवाह की भी जानकारी दी है। पुरानी रिपोर्ट को दोहराते हुए नई रिपोर्ट में भी कहा गया है कि भले ही मल्टीपल डिवाइस फीचर अभी तैयार न हो, चैट सिंक करने की क्षमता, म्यूटिंग चैट जैसे अन्य फीचर्स बीटा टेस्टर्स के लिए जल्द ही पेश किए जा सकते हैं।
व्हाट्सऐप का कहना है कि वह जल्द ही डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए नए मॉर्डन यूआई को पेश करने की योजना बना रहे हैं। पब्लिकेशन ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जहां व्हाट्सऐप डेस्कटॉप क्लाइंट दिखाता है कि कैसे चैट हिस्ट्री को यूज़र डिवाइस से कम्प्यूटर तक माइग्रेट किया है। इसमें यह भी बताया गया है कि यह प्रक्रिया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टिड है।
अटकले लगाई जा रही हैं कि इस फीचर को लिंक्ड डिवाइसेस के रूप में पेश किया जाएगा, जो कि यूज़र्स को एक ही समय पर एक व्हाट्सऐप अकाउंट को चार डिवाइस पर चलाने की इज़ाजत देगा।
पुरानी
रिपोर्ट में WABetaInfo ने दावा किया था कि व्हाट्सऐप को मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट प्रक्रिया के लिए वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत होगी। जो कि डेटा के एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर स्थानांतरित करने में मदद करेगा। डेटा साझा होने के बाद प्राइमरी डिवाइस के लिए इंटरनेट व वाई-फाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक कदम बड़ा महत्व रखता है, क्योंकि वर्तमान में व्हाट्सएप वेब का उपयोग जारी रखने के लिए प्राइमरी मोबाइल डिवाइस पर एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है।