वीवो के इन-स्क्रीन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है। याद दिला दें कि जून 2017 में वीवो ने एमडब्ल्यूसी शंघाई में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नोलॉजी को दिखाया था। कंपनी ने तब वीवो एक्सप्ले6 में हैंडसेट में इस टेक्नोलॉजी का डेमो दिया था। अब कंपनी इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ने को तैयार है। वीवो ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इससे जुड़ी एक टीज़र तस्वीर पोस्ट की है। बता दें कि कंपनी सीईएस में एक इवेंट का आयोजन कर रही है।
जीएसएमअरीना की
ख़बर के मुताबिक, वीवो द्वारा जारी की गई टीज़र तस्वीर की टैगलाइन है, ''अनलॉक द फ्यूचर''। और कंपनी ने 10 जनवरी को पहले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर वाले स्मार्टफोन को पेश करने का वादा किया है। इस टैगलाइन से भी संकेत मिलते हैं कि कंपनी जल्द ही इस नई टेक्नोलॉजी वाले डिवाइस को पेश करेगी।
इससे पहले
इसी महीने ख़बर आई थी कि कंपनी जल्द ही वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। वीवो ने चीन में पिछले साल अगस्त में अपने एक्स20 और
एक्स20 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किए। इसी महीने 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर वीवो एक्स20 प्लस यूडी नाम वाले एक वीवो स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया। यूडी नाम से पता चलता है कि फोन में 'अंडर डिस्प्ले' फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। फोन को मॉडल नंबर BK1124 नाम से लिस्ट किया गया है और यह 4जी एलटीई व फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, वीवो एक्स20 प्लस यूडी में सभी स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स20 प्लस वाले ही होने की उम्मीद है। Vivo X20Plus UD के साथ Vivo X20 UD को भी लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले महीने ही सिनेप्टिक्स ने पुष्टि की थी कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फ़ीचर देने वाली वीवो पहली स्मार्टफोन निर्माता होगी। नई जेनरेएशन के सिनेप्टिक्स क्लियर आईडी एफएस9500 सेंसर को ओलेड डिस्प्ले के साथ इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और वीवो एक्स20 के दोनों वेरिएंट में एमोलेड पैनल दिए गए हैं। वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन फुल एचडी+ है।