Vivo Z1 Pro को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो ज़ेड1 प्रो का लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अबतक अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए Vivo Z1 Pro से संबंधित टीज़र जारी किए हैं। Vivo Z1 Pro की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 32 मेगापिक्सल "इन-डिस्प्ले" (होल-पंच) सेल्फी कैमरा से लैस होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Vivo Z1 Pro के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो ज़े1 प्रो की भारत में कीमत (Vivo Z1 Pro Price) से पर्दा आज लॉन्च इवेंट के दौरान उठेगा। देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कंपनी Vivo Z1 Pro को किस कीमत पर भारत में लॉन्च करती है।
Vivo Z1 Pro लॉन्च इवेंट का समय, लाइव स्ट्रीम डिटेल्स
वीवो ज़ेड1 प्रो स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Vivo इंडिया के
Youtube चैनल पर होगी। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी, आप इवेंट शुरू होने के बाद खबर में ऐम्बेड किए लिंक के प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।
Vivo Z1 Pro को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह ऐसा पहला हैंडसेट होगा जिसे स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Flipkart ने भी Vivo Z1 Pro के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट बनाई है।
Vivo Z1 Pro की भारत में कीमत (उम्मीद)
Vivo Z1 Pro की कीमत से तो आज इवेंट के दौरान ही पर्दा उठेगा। लेकिन माना जा रहा है कि Vivo Z1 Pro,
Vivo Z5x का ही वेरिएंट होगा। देखा जाए तो चीनी मार्केट में वीवो ज़ेड5एक्स की कीमत 1,398 चीनी युआन (करीब 14,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के तीन और वेरिएंट हैं- 6 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। जिनकी कीमतें क्रमशः 1,498 चीनी युआन (करीब 15,400 रुपये), 1,698 चीनी युआन (करीब 17,400 रुपये) और 1,998 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) हैं। भारत में वीवो ज़ेड1 प्रो की कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन, फीचर्स (उम्मीद)
वीवो ज़ेड1 प्रो क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 616 जीपीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। Vivo Z1 Pro में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। फोन में 32 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं- 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर। जैसा की टीज़र से पता चलता है कि फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीरों में होल-पंच डिज़ाइन और ग्रेडिएंट बैक पैनल की झलक मिली थी।