Vivo Y70s अब लीक्स और टीज़र्स में नज़र आना शुरू हो चुका है और ऐसा लग रहा है कि Vivo अपनी Y-सीरीज़ में जल्द ही इस स्मार्टफोन को जोड़ने वाली है।। हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि वीवो अगले महीने किसी भी समय भारत में Vivo Y30 लॉन्च कर सकती है। अब वीवो वाई70एस के पोस्टर ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी ने इसे जल्द लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। कंपनी के आधिकारिक टीज़र में इस नए स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट दिए जाने की जानकारी भी सामने आई है, जबकि वीबो पर एक अन्य पोस्ट में Vivo Y70s की लाइव तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें इसके तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट दिखाई दिए हैं।
Vivo Y70s का आधिकारिक टीज़र Weibo पर
सामने आया है जिसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट होगा। आधिकारिक टीज़र बहुत अधिक जानकारी नहीं देता है, लेकिन वीबो पर एक और
पोस्ट सामने आया है, जहां इसका आधिकारिक-दिखने वाला पोस्टर दिखाया गया है। इसमें स्मार्टफोन के तीन रंग के वेरिएंट का पता चलता है। यही पोस्ट स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स के साथ वीवो वाई70एस की लाइव इमेज भी साझा करता है। यह संभव हो सकता है कि स्मार्टफोन चीन में अपने आधिकारिक लॉन्च के बहुत करीब हो।
आधिकारिक तौर पर दिखने वाले पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि Vivo Y70s में होल-पंच डिस्प्ले और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस पोस्टर से वीवो वाई70एस में 4,500mAh की बैटरी और 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल होने का भी पता चलता है।
Vivo Y70s को सैमसंग Exynos 880 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की जानकारी भी है। इस प्रोसेसर में 2 गीगाहर्ट्ज़ के दो कॉर्टेक्स- ए77 कोर और 1.79 गीगाहर्ट्ज़ के छह कॉर्टेक्स- ए55 कोर शामिल हैं। इसमें माली-जी 75 जीपीयू दिया गया है। याद दिला दें कि हाल ही में आगामी वीवो फोन को एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर
देखा गया था, जहां इस फोन में यही प्रोसेसर होने की जानकारी मिली थी। स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बेंचमार्क वेबसाइट में इस फोन को सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 641 और 1814 स्कोर मिला था। Vivo Y70s के एंड्रॉयड 10 पर चलने की इत्तला भी दी गई है।
ऐसा लग रहा है कि Vivo Y70s अपने आधिकारिक लॉन्च के बहुत करीब है और हम जल्द ही वीवो की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा सुनने की उम्मीद कर सकते हैं।