Vivo Y70s स्मार्टफोन Vivo का अगला Y सीरीज़ स्मार्टफोन हो सकता है, लेकिन इस स्मार्टफोन में सबसे दिलचस्प बात जो फिलहाल सामने आ रही है वो यह है कि इस हैंडसेट में एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आपको बता दें, अब तक Samsung ने इस नए एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर का ऐलान भी नहीं किया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Vivo V2002A मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Vivo Y70s स्मार्टफोन हो सकता है। फिलहाल, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि यह एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
गीकबेंच की इस
लिस्टिंग को जाने-माने टिप्सटर
Digital Chat Station ने चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर साझा किया है। लिस्टिंग में
Vivo फोन मॉडल नंबर ‘vivo V2002A' के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर होने की बात कही गई है, जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 1.79 गीगाहर्ट्ज़ है। यह भी जानकारी मिली है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह लिस्टिंग 13 मई यानी आज बुधवार को अपलोड हुई है, जिसमें सिंगल कोर स्कोर 641 और मल्टी-कोर स्कोर 1,814 है। Gadgets 360 ने निजी तौर पर इस लिस्टिंग की जांच भी की है।
एक्सीनॉस 880 प्रोसेसर की बात करें, तो टिप्सटर ने बताया यह 5जी क्षमता का प्रोसेसर है, जिसमें 2 कोर्टेक्स-ए77 कोर की क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज़ और 6 कोर्टेक्स-ए55 कोर की क्लॉक स्पीड 1.79 गीगाहर्ट्ज़ है। इसका जीपीयू Mali-G76 होगा। फिलहाल, सैमसंग ने इस मोबाइल प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है।
MyFixGuide की
रिपोर्ट के अनुसार, कथित Vivo Y70s चीन के 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर भी इसी मॉडल नंबर V2002A के साथ लिस्ट हुआ था। हालांकि, इसके साथ दो अन्य मॉडल भी मौजूद थे वो हैं- V2001A और V2005A। V2001A और V2005A दोनों ही फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट थे, वहीं V2002A फोन को लेकर माना जा रहा था कि यह वीवो वाई70एस हो सकता है, यह फोन 18 वॉट चार्जिंग के साथ लिस्ट था।
गौर करने वाली बात यह है कि वीवो ने अभी वीवो वाई70एस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।