Vivo Y52s (T1 Version) स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 3 मई यानी आज लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Vivo Y52s का ही बदला हुआ अवतार है, जो कि चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। जहां इन दोनों के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं, वहीं इनमें अंतर प्रोसेसर को लेकर है। वीवो वाई52एस (टी1 वर्ज़न) फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, वहीं वीवो वाई52एस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Vivo Y52s (T1 Version) price, sale
Vivo Y52s (T1 Version) की कीमत चीन में CNY 2,099 (लगभग 23,900 रुपये) तय की गई है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, वो है कोरल सी, मोनेट और टाइटेनियम ग्रे। फोन की बिक्री
Vivo China के ऑनलाइन स्टोर व
JD.com वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है।
Vivo Y52s (T1 Version) specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई52एस (टी1 वर्ज़न) एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,408 डिस्प्ले) के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक रैम मौजूद है। फोन की स्टोरेज 256 जीबी है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
वीवो वाई52एस (टी1 वर्ज़न) में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए वीवा वाई52एस फोन में
5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सेंसर भी दिया गया है।