Vivo का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y18s वियतनाम में
लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। स्पेक्स से पता चलता है कि Vivo Y18s में वही खूबियां हैं, जो Vivo Y18 में दी गई थीं। सिर्फ रैम का फर्क है, जोकि
Vivo Y18 में दी गई रैम से कम है। Vivo Y18s में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप इस फोन में दिया गया है। नया वीवो फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। एफएम रेडियो का सपोर्ट भी इसमें है।
Vivo Y18s Price
Vivo Y18s स्मार्टफोन वियतनाम में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट तो हुआ है, लेकिन इसके प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है।
Vivo Y18s Specifications
Vivo Y18s में कोई नयापन नहीं है। यह Vivo Y18 का रीब्रैंड लगता है, जिसे तमाम मार्केट्स में लाया जा चुका है। फोन में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी हीलियो G85 प्रोसेसर लगा है और उसके साथ 6 जीबी रैम दी गई है। याद रहे कि Vivo Y18 में 8 जीबी रैम का ऑप्शन है।
Vivo Y18s में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रैम को भी वर्चुअली 6 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Vivo Y18s में 5000 एमएएच की बैटरी है। यह 15 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है। डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करती है। इसे ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शंस में लाया गया है।
Vivo Y18s की भारत में लॉन्चिंग पर अभी कोई जानकारी नहीं है। कंपनी Vivo Y18 और
Vivo Y18e स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर चुकी है।