चीनी फोन मेकर वीवो (
Vivo) ने भारत में उसका नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y17s लॉन्च कर दिया है। फोन को पिछले महीने ही सिंगापुर में पेश किया गया था और अब इसका भारत आगमन हुआ है। कंपनी हर प्राइस कैटिगरी में एक के बाद एक डिवाइसेज ला रही है और भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बना रही है। Vivo Y17s में एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम है और एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है।
Vivo Y17s के भारत में प्राइस और उपलब्धता
Vivo Y17s एक मिड रेंज डिवाइस है। इसे ग्लिटर पर्पल और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। फोन को वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम 11,499 रुपये और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम 12,499 रुपये हैं।
Vivo Y17s के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Vivo Y17s में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट है और पीक ब्राइटनैस 840 निट्स है।
Vivo Y17s में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस भी है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है।
Y17s में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। यह 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo Y17s में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। एसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Y17s एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर कंपनी के फनटच ओएस 13 की लेयर है।
अन्य खूबियों की बात करें, तो फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। हालांकि यह 5जी स्मार्टफोन नहीं है। अगर आप 5जी डिवाइस लेना चाहते हैं तो इस कीमत में बाकी ऑप्शंस पर गौर फरमा सकते हैं।