Vivo Y12s (2021) स्मार्टपोन को पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y12s स्मार्टफोन के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Vivo फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जो कि कंपनी ने अपने 2020 के मॉडल में भी दिए थे। इस फोन में भी 20:9 डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि पिछले जनरेशन के वीवो वाई12एस फोन जैसा ही है। हालांकि, पिछले साल के मॉडल की तुलना में वीवो वाई12एस (2021) फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। ऑरिज़न वीवो वाई12एस फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है, हालांकि भारतीय वेरिएंट स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ आया था।
Vivo Y12s (2021) price
Vivo Y12s की कीमत VND 3,290,000 (लगभग 10,500) रुपये के साथ लिस्ट है, जिसमें फोन का सिंगल 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन फिलहाल खरीद के लिए वियतनाम में उपलब्ध है, जिसके ई-कॉमर्स वेबसाइट
FPTShop के जरिए आइस ब्लू और मिस्टिरियस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। हालांकि, अन्य मार्केट में फोन की उपलब्धता की जानकारी का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
ऑरिज़न वीवो वाई12एस फोन को ग्लोबली नवंबर में
लॉन्च किया गया था। वहीं, यह भारत में जनवरी महीने में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था, जिसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,990 रुपये थी।
Vivo Y12s (2021) specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y12s (2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसमें 6.51-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में एफ/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
वीवो वाई12एस (2021) फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Vivo Y12s (2021) स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.41x76.32x8.41 और वज़न 191 ग्राम है।