Vivo X70 Pro के आधिकारिक दिखने वाले रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Vivo X70 सीरीज़ के सितंबर में आने की उम्मीद है। हालांकि, स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। Vivo X70 Pro को Google Play कंसोल लिस्टिंग पर भी देखा गया था जो कुछ डिज़ाइन डीटेल्स के साथ स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेश पर भी संकेत देता है। Vivo X70 सीरीज़ में तीन मॉडल होने की उम्मीद है - Vivo X70, Vivo X70 Pro, और Vivo X70 Pro+
जाने माने टिपस्टर Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने 91Mobiles के साथ, आगामी
Vivo X70 Pro के कुछ आधिकारिक दिखने वाले रेंडर
शेयर किए हैं। Vivo स्मार्टफोन 6.5 इंच के डिस्प्ले में एक पतली चिन व कर्व किनारों के साथ सेंटर में एक होल-पंच कटआउट के डिजाइन में आएगा। नीचे की तरफ, रेंडरर्स में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और एक सिम ट्रे दिखाई दे रही है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर दिखाई दे रहे हैं।
Vivo X70 Pro का पिछला हिस्सा एक आयताकार क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ दिखाई देता है। यह दिखाया गया है कि इसमें Zeiss- ब्रांडेड कैमरा सेंसर हैं। कैमरा मॉड्यूल भी बॉडी से थोड़ा बाहर निकलता दिखता है। रेंडरर्स में ऐन्टेना बैंड के साथ एक एल्युमिनियम फ्रेम दिखाया गया है। रेंडरर्स में ब्लू कलर ऑप्शन दिखाई दे रहा है लेकिन लॉन्च के समय स्मार्टफोन ज्यादा कलर ऑप्शन में आ सकता है।
टिपस्टर ने यह भी बताया है कि स्मार्टफोन 160.4x75.5x7.7 mm (कैमरा बम्प के साथ 10 mm) साइज का हो सकता है।
कुछ समय पहले की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Play कंसोल लिस्टिंग पर Vivo X70 Pro को इसके मॉडल नंबर V2105 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो स्मार्टफोन में 1,080x2,376 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। यह MediaTek Dimensity 1200 SoC से लैस हो सकता है जिसे 8GB RAM के साथ पेअर किया जा सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह Android 11 OS के सपोर्ट के साथ आ सकता है।