Vivo X60 सीरीज़ के तहत Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन को दिसंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, इस सीरीज़ का हाई-एंड फ्लैगशिप फोन Vivo X60 Pro+ जनवरी में लॉन्च हुआ था। अब सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में वीवो एक्स60 सीरीज़ के भारत लॉन्च की जानकारी दी गई है। जी हा, रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सीरीज़ भारत में मार्च या फिर अप्रैल में लॉन्च होगी। हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि भारत में केवल वीवो एक्स60 व वीवो एक्स60 प्रो को लॉन्च किया जाएगा या फिर इनके साथ वीवो एक्स60 प्रो प्लस भी दस्तक देगा। वीवो एक्स60 व वीवो एक्स60 प्रो दोनों ही फोन ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर से लैस हैं, जबकि वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है।
91mobiles ने इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए अपनी
रिपोर्ट में जानकारी दी है कि
Vivo X60 सीरीज़ भारत में मार्च के अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ सकती है।
Vivo X60, Vivo X60 Pro price and Vivo X60 Pro+ price
वीवो एक्स60 के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 3,498 (लगभग 39,300 रुपये) है, जबकि Vivo X60 के 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 3,798 (लगभग 42,700 रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प खरीद के लिए CNY 3,998 (लगभग 45,000 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, दूसरी तरफ
Vivo X60 Pro फोन सिंगल 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 4,498 (लगभग 50,600 रुपये) है।
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत चीन में CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम + 12 जीबी स्टोरेज आता है। वहीं, फोन के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 5,998 (लगभग 67,800 रुपये) है।
Vivo X60 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो एक्स60 एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और पी3 कलर गामुट के साथ दिया हुआ है। डिस्प्ले में HDR10 और HDR10+ सपोर्ट भी शामिल हैं। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और ARM Mali-G78 जीपीयू दिया हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ चार axis ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) दिया हुआ है। कैमरा सेटअप में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीवो एक्स60 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है।
फोन में 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
वीवो ने वीवो एक्स60 के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। फोन का डायमेंशन 159.63x75.01x7.36mm और भार 1176.2 ग्राम है।
Vivo X60 Pro specifications
वीवो एक्स60 की तरह ही प्रो वेरिएंट भी डुअल-सिम (नैनो) के साथ आता है, जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें भी 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन भी ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए प्रो वेरिएंट फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.48 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ (OIS) सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर f/3.4 अपर्चर क साथ शामिल है। पेरिस्कोप शूटर 5एक्स ऑप्टिकल ज़ूम और 60एक्स सुपर ज़ूम क्षमता के साथ आता है। कैमरा सेटअप में लेसर ऑटोफोकस सेंसर भी दिया गया है।
सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीवो एक्स60 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है।
वीवो एक्स60 प्रो फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सीलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।
वीवो एक्स60 प्रो में आपको 4,200 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। फोन का डायमेंशन 158.57x73.24x7.59mm और भार 178 ग्राम है।
Vivo X60 Pro+ specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो एक्स60 प्रो प्लस एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है। डिस्प्ले में HDR10 और HDR10+ सपोर्ट भी शामिल हैं। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.57 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का है। कैमरा सेटअप में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.08 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो चैट के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास दिया गया है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
वीवो ने वीवो एक्स60 प्रो प्लस के साथ 4,200 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 55 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। फोन का डायमेंशन 158.59x73.35x9.10mm और भार 190.6 ग्राम है।