दोनों ही फोन में धांसू फीचर्स कंपनी देने जा रही है। खासतौर पर कंपनी ने फोटोग्राफी पर फोकस किया है।
Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले प्राइसिंग लीक हो गई है।
Photo Credit: Vivo
Vivo X300 सीरीज के लॉन्च से पहले इसका भारत में प्राइस लीक हो गया है। सीरीज भारत में 2 दिसंबर को पेश की जा रही है। कंपनी ने इससे पहले सीरीज को चीन में पेश किया था। सीरीज में Vivo X300, X300 Pro मॉडल्स को पेश किया गया था। अब दोनों फोन लगभग उन्हीं स्पेसिफिकेशंस के साथ भारत में भी लॉन्च होने जा रहे हैं। इनके सभी फीचर्स सामने हैं लेकिन प्राइसिंग अभी तक सामने नहीं आई थी। अब लेटेस्ट लीक में स्मार्टफोन मॉडल्स का प्राइस भी सामने आ गया है।
Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले प्राइसिंग लीक हो गई है। दोनों ही फोन में धांसू फीचर्स कंपनी देने जा रही है। खासतौर पर कंपनी ने फोटोग्राफी पर फोकस किया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इनकी प्राइसिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से टिप्स्टर ने बताया है कि Vivo X300 फोन की कीमत भारत में 75,999 रुपये से शुरू होगी जिसमें इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आएगा। वहीं, इसके 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 81,999 रुपये होगी। फोन का 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 85,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Vivo X300 Pro की भारत में कीमत का खुलासा भी टिप्स्टर ने किया है। Vivo X300 Pro का सिंगल वेरिएंट ही यहां उपलब्ध होगा। टिप्स्टर के अनुसार, Vivo X300 Pro के सिंगल 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये होगी। टिप्स्टर का कहना है कि फोन के साथ आने वाली फोटोग्राफी किट की कीमत 19,999 रुपये होगी जिसे अलग से खरीदना होगा।
वहीं, चीनी मॉडल्स से तुलना करें तो इनकी भारतीय कीमत काफी ज्यादा है। चीन में फोन का 12 जीबी रैम, 256 जीबी वेरिएंट लगभग 54,700 रुपये से शुरू होता है। जबकि प्रो मॉडल करीबन 75,000 रुपये में आता है। अगर टिप्स्टर द्वारा बताई कीमतें सच साबित होती हैं तो फोन भारत में काफी महंगे दाम में बेचे जाएंगे।
Vivo X300 Pro Specifications
Vivo X300 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। यह फोन रियर में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, और 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस से लैस होकर आता है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6510mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 6040mAh की बैटरी दी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी